अभिषेक शर्मा जिस विलक्षण अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे विरोधी टीम के खिलाड़ियों का बिल्कुल हैरान होना बनता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच में 35 गेंद पर 84 रन, उसके बाद तीसरे मैच में 20 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाने के बाद वह सुर्खियों में बने हुए हैं। मैच के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी उनका बैट चेक करते नजर आए।

IND vs NZ: तिलक वर्मा बाहर, सैमसन की लगेगी लॉटरी; श्रेयस को फिर भी बैठना पड़ेगा बाहर, क्या है कारण?

मैच के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दरअसल जिस तरह भारतीय टीम ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की पिटाई की, उसे देख कीवी खिलाड़ी हैरान नजर आए। भारत ने 10 ओवर में ही 154 रन का लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से मैच जीत लिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का बल्ला चेक करते हुए नजर आए।

वीडियो जमकर हुआ वायरल

दरअसल गुवाहाटी टी20 में अभिषेक की बल्लेबाजी और भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद कीवी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डोवोन कॉन्वे और गेंदबाज जैकब डफी अभिषेक शर्मा का बल्ला चेक करते नजर आए। जब दोनों खिलाड़ी बल्ला चेक कर रहे थे तो कप्तान मिचेल सैंटनर भी वहां से हंसते हुए बल्ला देखते हुए जाते हैं। इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने तीसरे टी20 में बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे

340 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी टी20 में 20 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे। उन्होंने 340 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने 14 गेंद पर अर्धशतक जड़ा और अपने गुरु युवराज सिंह (12 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके। उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भी 35 गेंद पर 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। दूसरे टी20 में वह पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलिन लौटे थे।