Aakash Chopra on Shubman Gill: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हर कोई उम्मीद कर रहा था कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इशान किशन (Ishan Kishan) के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ओपनिंग की। अब टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) का ओपनिंग न करना बड़ा संदेश था। टीम इंडिया जिस टेंपलेट से खेलना चाहती है उसमें वह फिट नहीं बैठते। टीम में उनसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

टीम इंडिया के भविष्य की झलक

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,”जो 11 खेली, वह टीम इंडिया के भविष्य की थोड़ी सी झलक देती है कि वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। बेशक हार्दिक पांड्या यहां के कप्तान हैं और टीम ने ओपनिंन इशान किशन और ऋषभ पंत से कराई। इसका मतलब है कि शुभमन गिल ओपनर बल्लेबाज नहीं हैं। मेरी राय में यह एक बड़ा संदेश है।”

शुभमन गिल से बेहतर विस्फोटक खिलाड़ी

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “शुभमन गिल थ्री फॉर्मेट प्लेयर हैं। वह सही अंदाज में खेलते हैं। मेरी राय में यदि भारत नए टेंपलेट में खेलने की कोशिश कर रहा है, तो शुभमन गिल इस समय उसमें फिट नहीं बैठते हैं। हमारे पास उनसे बेहतर विस्फोटक खिलाड़ी हैं।” चोपड़ा ने कहा कि टीम इंडिया का दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ ओपनिंग कराने को लेकर कुछ सवाल हो सकते हैं। उन्होंने दृष्टिकोण के साथ सहमति व्यक्त की और कहा कि ऐसे प्रश्न तब नहीं पूछे जाते जब दो दाहिने हाथ के बल्लेबाज ओपनिंग करते हैं।

सूर्यकुमार यादव का नंबर 3 पर खेलना सकरात्मक पहलू

आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर खिलाने को सकरात्मक पहलू बताया। उन्होंने कहा, “सूर्या का नंबर 3 पर आने से संदेश मिला कि आप चाहते हैं कि आपका सबसे खतरनाक बल्लेबाज अधिक से अधिक गेंदें खेले। तो यह एक बहुत बड़ा कदम था। आपने दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को एक साथ मौका दिया, तो आपने यह बिल्कुल नहीं सोचा था कि नंबर 8 पर आपकी बल्लेबाजी का क्या होगा? “

युजवेंद्र चहल के खेलने पर क्या बोले आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि कि टीम इंडिया ने आखिरकार नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाज की तलाश करने के बजाय युजवेंद्र चहल को मौका देने का फैसला किया। उन्होंने कहा, पूरे विश्व कप और एशिया कप में हमें बताया गया कि हमें नंबर 8 पर बल्लेबाज की जरूरत है। इसीलिए आप युजी चहल को नहीं मौका सके। यहां आप चार गेंदबाजों के साथ उतरे और नंबर 8 पर बल्लेबाजी के बारे में नहीं सोचा। आपने सोचा कि आप ऐसे गेंदबाज चुनेंगे जो विकेट ले सकते हैं।