Washington Sundar in IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छी नहीं रही। पहले मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई वाली टीम को 306 रन बनाने के बाद भी 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा और तीसरा मैच (2nd and 3rd ODI) बारिश से धुल गया। तीसरे मैच में टीम इंडिया 219 रन पर ऑल आउट हो गई। सीरीज में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव रहा।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने दिखाया कि वह परिस्थिति के हिसाब से खेल सकते हैं। जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ शॉट लगा सकते हैं और पारी को संभाल भी सकते हैं। ऑकलैंड (Auckland) में उन्होंने सिर्फ 16 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन ठोक दिए थे। इससे टीम इंडिया (Team India) को 300 के पार पहुंचने में मदद मिली।
वाशिंगटन सुंदर का वनडे में पहला अर्धशतक (Washington Sundar Maiden Fifty)
वहीं तीसरे वनडे (3rd ODI) में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया 121 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद उन्होंने 64 गेंद पर 51 रन की पारी खेली और टेलएंडर्स के साथ मिलकर टीम का स्कोर 220 तक पहुंचाया। वनडे क्रिकेट में यह उनका पहला अर्धशतक था। इस मैच में उन्होंने दिखाया की जरूरत पड़ी तो वह टिककर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर का सीरीज में प्रदर्शन (Washington Sundar Performance in Series)
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने दिखाया है कि टीम इंडिया को नंबर-7 या 8 पर उनके जैसे खिलाड़ी की जरुरत है, जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करे। हालांकि, गेंद से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) कमाल नहीं दिखा पाए। पहले मैच में वह किफायती रहे थे, लेकिन विकेट नहीं चटका पाए थे। तीसरे वनडे में उन्हें सिर्फ 3 ओवर ही गेंदबाजी का मौका मिला। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 2 पारियों में 88 की औसत से 88 रन बनाए। वह सीरीज में टॉप-6 बल्लेबाजों में शामिल रहे।