Rishabh Pant interview with Harsha Bhogle: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) व्हाइट बॉल क्रिकेट (White Ball Cricket) में अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फेल रहे। वह सिर्फ 16 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। क्राइस्टचर्च में वनडे मैच शुरू होने से पहले अमेजन प्राइम पर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ इंटव्यू किया। इस दौरान टीम इंडिया का विकेटकीपर बल्लेबाज व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को लेकर सवाल पर भड़क गए।

हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत से क्या सवाल किया? (What question did Harsha Bhogle ask Rishabh Pant?)

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से सवाल किया, “मैंने वीरू से बहुत साल पहले सवाल पूछा था अब आपसे पूछ रहा हूं। आपको देखकर लगा है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट आपकी सबसे खास बात होगी, लेकिन आपका टेस्ट रिकॉर्ड सबसे अच्छा है।” ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जवाब दिया, “सर रिकॉर्ड तो नंबर है मेरे हिसाब से। मेरा व्हाइट बॉल क्रिकेट में रिकॉर्ड खराब नहीं है। ठीक है टी20 का… ”

ऋषभ पंत का हर्षा भोगले को जवाब (Rishabh Pant reply to Harsha Bhogle)

इसके बाद हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने कहा, “खराब नहीं कह रहा हूं कंपेरिजन कर रहा हूं।” ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, ” कंपेरिजन करना तो अपने लाइफ का पार्ट ही नहीं है न। अभी 24-25 साल का हूं। कंपेरिजन करना होगा तो जब मैं 30-32 साल को हो जाउंगा तब करना। उससे पहले तो कोई लॉजिक ही नहीं है।”

ऋषभ पंत का करियर (Rishabh Pant Career)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 31 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia), इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में यादगार पारियां खेली हैं। इनमें से कुछ की मदद से भारत को जीत मिली है। उनका औसत 43 का है और उनका स्ट्राइक रेट 72 है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वनडे में 35 के औसत से रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 107.54 का है। उन्होंने इसी साल में इंग्लैंड में नाबाद शतक भी जड़ा और भारत को मैच जिताया था। टी20 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन खराब है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने 66 मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।