India vs New Zealand 3rd ODI: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीसरे वनडे (3rd ODI) का नतीजा बारिश के कारण नहीं निकल सका। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल (Hagley Oval in Christchurch) में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया 47.3 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की टीम ने 220 के टारगेट के जवाब में 18 ओवर में 104 रन बना लिए थे। टीम डकवर्थ लुईस नियम से 50 रन से आगे थी, लेकिन 20 ओवर का खेल न हो पाने के कारण मैच का परिणाम नहीं निकला। मेजबान टीम 1-0 से सीरीज जीत गई। क्राइस्टचर्च में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। मैच अपने तय समयानुसार 10 मिनट देर से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, लेकिन टीम इंडिया बिना बदलाव के उतरी है। बारिश के कारण दूसरे वनडे का भी नतीजा नहीं निकला था। पहले वनडे में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली थी।
India in New Zealand, 3 ODI Series, 2022
New Zealand
104/1 (18.0)
India
219 (47.3)
Match Abandoned ( Day – 3rd ODI )
Match Abandoned
India vs New Zealand 3rd ODI Match: वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया।
न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। माइकल ब्रेसवेल की जगह एडम मिल्ने को चुना गया। भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। वैसे मैच की शुरुआत को 10 मिनट आगे बढ़ाया गया है। मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
? Team News#TeamIndia remain unchanged. #NZvIND
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
Follow the match ? https://t.co/NGs0HnQVMX
A look at our Playing XI ? pic.twitter.com/GtVFwgYHqR
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटीकपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।
Bowling first in Christchurch after a toss win for Kane Williamson at Hagley Oval. Follow play LIVE in NZ with @sparknzsport + @TodayFM_nz and in India with @PrimeVideoIN. LIVE scoring | https://t.co/4RzQfI5r5X #NZvIND pic.twitter.com/JVUAPJmxfj
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 30, 2022
सारे कवर हट चुके हैं। जल्द ही टॉस होने वाला है। दोनों टीमों के खिलाड़ीवॉर्म-अप कर रहे हैं। अंपायर्स ने दोनों कप्तानों के साथ परिस्थितियों के विषय में चर्चा की। मैदान थोड़ा गीला है।
? Toss Update ?
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
New Zealand have elected to bowl against #TeamIndia in the third #NZvIND ODI.
Follow the match ? https://t.co/NGs0HnQVMX pic.twitter.com/jgNd3L60cC
इस समय पिच को पूरी तरह से ढका गया है। हालांकि, बारिश के कारण टॉस में देरी है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना होगा। हालांकि, घर पर न्यूजीलैंड ने हालिया समय में एक भी वनडे मैच नहीं हारा है। ऐसे में यह कतई आसान नहीं होगा।
भारत के इस न्यूजीलैंड दौरे के दौरान मौसम खराब रहा है। तीसरे वनडे के लिए भी कुछ अलग नहीं है। पूरे दिन छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है। क्राइस्टचर्च में बारिश हो रही है। हालांकि, भारी बौछार नहीं, लेकिन यह बूंदाबांदी से अधिक है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपनी कवायद से वार्मअप कर रहे हैं जबकि भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हैं। शिखर धवन कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ ताश खेलते नजर आ रहे हैं।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे से जुडे़ अपडेट्स और खेल की अन्य खबरों की जानकारी पाने के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए। यह मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाना है।
IND vs NZ 3rd ODI Match Cricket Score: खराब मौसम से आजिज आ चुकी भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को आखिरी वनडे में दुआ करेगी कि बारिश नहीं हो ताकि उसे बराबरी का मौका मिल सके । क्राइस्टचर्च में कल बारिश का अनुमान है और अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम के युवा क्रिकेटरों के लिये इससे निराशाजनक कुछ नहीं होगा । सीमित ओवरों के पांच मैचों में से एक वनडे और एक टी20 बेनतीजा रहे और एक टी20 मैच बारिश के कारण डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर टाई हो गया । शिखर धवन की टीम आखिरी वनडे जीतकर श्रृंखला में बराबरी करना चाहेगी । हेगले ओवल मैदान पारंपरिक तौर पर सीम गेंदबाजों का मददगार रहा है और यहां पिछले कुछ साल में औसत स्कोर 230 रहा है। पहले पावरप्ले (पहले दस ओवर) में भारतीय बल्लेबाजी चर्चा का विषय रही है । वनडे क्रिकेट में शानदार सलामी बल्लेबाज धवन खुद समझते हैं कि अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये टीम में जगह सुनिश्चित करने के लिये उन्हें अपने खेल में काफी बदलाव करना होगा । युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दो मैचों में 50 और नाबाद 45 रन बनाये हैं । भारतीय क्रिकेट के मौजूदा सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव ने सेडोन पार्क पर 12 . 5 ओवर के खेल में तीन छक्के जड़े।
