लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को जादूगर बताया है। भारत का यह मिस्ट्री स्पिनर अनोखे वेरिएशन से बल्लेबाजों को लगातार चकमा देने में सफल रहा है। चक्रवर्ती ने बुधवार (22 जनवरी) को नागपुर में पहले टी20 में 4 ओवर में 37 रन लुटाए, लेकिन दो बड़े विकेट लिए। उन्होंने टिम रॉबिनसन और मार्क चैपमैन को पवेलियन भेजा।

गावस्कर ने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘वरुण थोड़ा लय में नहीं दिख रहे थे, लेकिन यह बात समझी जा सकती है। उन्होंने दो विकेट लिए और जब बल्लेबाज ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे, तब भी इकॉनमी रेट काफी अच्छा था। सबसे जरूरी बात यह है कि उनकी बॉडी लैंग्वेज अच्छी थी। अक्सर, देखने को मिलता है कि उनकी बॉडी लैंग्वेज रन पड़ने पर थोड़ी डाउन हो जाती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

अभिषेक भारत के नए ‘सिक्सर किंग’: गुरु युवराज को छोड़ दिया पीछे, विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा

वरुण चक्रवर्ती जादूगर हैं

गावस्कर ने कहा, ‘वह (वरुण) सीधे खड़े होकर मार्क की तरफ वापस जा रहे थे, ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्हें इस बात से कोई फर्क पड़ा हो कि उन पर दो छक्के लगे हैं। यह हमेशा एक बहुत अच्छा संकेत होता है। वह जादूगर हैं और इसमें कोई शक नहीं। वह शानदार गेंदबाजी करते हैं। हां, इस फॉर्मेट में या 50-ओवर के फॉर्मेट में भी महंगे साबित होने पर उन्हें भरोसा रखना होगा कि अगले ओवर में मुझे अपने दो विकेट मिलेंगे। वह यही करते हैं।’

भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 48 रनों से जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 और रिंकू सिंह ने 20 गेंद पर 44 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद पर 32 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए। अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए।

पीटीआई इनपुट के साथ