रिंकू सिंह ने लंबे समय के बाद भारतीय टी20 टीम की प्लेइंग 11 में जगह बनाई। उन्हें बल्लेबाजी का भी मौका मिला और वह 20 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। इसी के साथ उनके कुछ खास आंकड़े भी सामने आए। रिंकू सिंह ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 19वें और 20वें ओवर में 74 गेंद पर 213 रन ठोके हैं।
अभिषेक शर्मा नए ‘सिक्सर किंग’, गुरु युवराज सिंह को छोड़ दिया पीछे; विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा
वहीं उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 35.8 प्रतिशत रन 19वें और 20वें ओवर में बटोरे हैं। रिंकू सिंह के नाम टी20 इंटरनेशनल की 26 पारियों में 594 रन दर्ज हैं जिसमें से 213 रन उन्होंने अंतिम दो ओवर्स में बनाए हैं।
19वें और 20वें ओवर में उन्होंने 22 छक्के और 14 चौके भी लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 19वें और 20वें ओवर में 287.83 का अभी तक रहा है। यानी इस दौरान 48.6 प्रतिशत रन उन्होंने बाउंड्रीज से बटोरे हैं।
रिंकू सिंह को मिला वर्ल्ड कप के लिए मौका
रिंकू सिंह के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि वह टीम के मौजूदा समय में शानदार फिनिशर में से एक हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में पहले टी20 में यह साबित भी किया। रिंकू सिंह को इसी कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में भी चुना गया है।
पिछले कुछ समय से उनसे पहले जितेश शर्मा को ट्राई किया जा रहा था। मगर अब वह टीम की प्लेइंग 11 में आ चुके हैं, इस पारी के बाद उन्हें बाहर करना आसान नहीं होगा। रिंकू की 44 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी की बदौलत भारत ने नागपुर टी20 में 238 रन का स्कोर बनाया। आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल के ऊपर उन्होंने दो छक्के और दो चौके लगाए।
