India vs New Zealand, Ind vs Aus 1st ODI Highlights: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था, भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके जबकि शमी को तीन सफलता मिली वहीं चहल ने भी दो विकेट झटककर मेजबान टीम को बड़ा स्कोर करने से रोका।

वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  भारत ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान कोहली और शिखर धवन के बीच कमाल की साझेदारी हुई और भारत जीत के करीब पहुंच गया। शिखर धवन ने इस मैच में नाबाद 75 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा होगा।

 

Live Blog

Highlights

    13:55 (IST)23 Jan 2019
    12 रन और चाहिए

    भारत को इस मैच में जीत के लिए अब 12 रनों की दरकार है। धवन 71 तो रायडू 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अब कोई भी विकेट नहीं गंवाना चाहेगा। 

    13:43 (IST)23 Jan 2019
    कोहली हुए आउट

    अच्छी लय में कप्तान कोहली दिख रहे थे लेकिन जीत के करीब पहुंचकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया और 45 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया को ये दूसरा झटका लगा है।

    13:29 (IST)23 Jan 2019
    36 रनों की और जरूरत

    इस विराट जीत के लिए टीम इंडिया 36 रनों की और जरूरत है। कप्तान कोहली और धवन काफी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

    13:20 (IST)23 Jan 2019
    विराट जीत की ओर भारत

    टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं,ऐसे में अब जीत के लिए भारत को 44 रनों की और दरकार होगी। भारत ने अगर विकेट नहीं गंवाया तो ये भारत की विराट जीत होगी।

    13:13 (IST)23 Jan 2019
    53 रनों की और दरकार

    टीम इंडियाै को इस मैच में जीत के लिए 53 रन और बनाने होंगे। वहीं शिखर धवन अपने अर्धशतक से केवल 1 रन ही दूर हैं। कप्तान कोहली भी 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

    12:54 (IST)23 Jan 2019
    धवन ने लगाया शानदार चौका

    शिखर धवन और विराट कोहली लगातार रन बनाने का काम कर रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज यहां विकेट लेने का प्रयास कर रहे हैं।मिशेल सेंटनर की गेंद पर धवन ने शानदार चौका लगाया।

    12:40 (IST)23 Jan 2019
    धवन को मिला जीवनदान

    टॉम लेथम ने शिखर धवन का कैच छोड़ा। लेथम के पास धवन को पवेलियन भेजने का शानदार मौका था, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सकें। इसके अगले ही गेंद पर धवन ने चौका जड़कर टॉम को बताया कि उनसे कितनी बड़ी गलती हुई है।  

    12:29 (IST)23 Jan 2019
    अंपायर ने कही ये बात

    मैच के अंपायर शॉन हैग ने खिलाड़ियों की सेफ्टी को देखते हुए खेल को रोकने का फैसला किया। अंपायर ने कहा, 'इस मैच के लिए हमारे पास आधे घंटे का समय अतरिक्त है, ऐसे में हमने खेल को रोकना ही जरूरी समझा।'

    12:07 (IST)23 Jan 2019
    तेज धूप की वजह से रुका मैच

    मैच रोकने की वजह मैदान पर आने वाली तेज धूप थी, सूरज की तेज रोशनी की वजह से खिलाड़ी खेल पर अपना ध्यान नहीं लगा पा रहे थे।

    11:54 (IST)23 Jan 2019
    रोहित आउट, मैच रोका गया

    ब्रेक के बाद ब्रेसवेल ने अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को 11 रन पर आउट कर दिया। रोहित का कैच मार्टिन गप्टिल ने लपका। इसके साथ ही मैच को सूरज की रोशनी की वजह से मैच रोक दिया गया।

    11:44 (IST)23 Jan 2019
    विलियमसन को छोड़ सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

    भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन पर आउट हो गई। कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 64 रन की पारी खेली।

    11:21 (IST)23 Jan 2019
    विराट जीत पर होगी भारत की नजर

    एक ठोस शुरुआत मिलने के बाद अब टीम इंडिया की नजर होगी कि वो भारत को एक विराट जीत दिलाए जिससे कि सीरीज में उसका आगे का सफर बेहद आसान हो और आत्मविश्वास भी बढ़े। 

    11:16 (IST)23 Jan 2019
    शिखर धवन ने पूरे किए 5 हजार रन

    टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके लिए उन्होंने 118 पारियों का सहारा लिया है जबकि कप्तान कोहली ने इसे 114 पारियों में हासिल किया था।

    11:15 (IST)23 Jan 2019
    रोहित शर्मा-धवन कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं

    158 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित-धवन की जोड़ी ने इस मैच में भी कमाल की शुरुआत भारत को दिलाई है। लंच ब्रेक तक भारत ने  41 रन बना लिए थे।