ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर खुद को वर्ल्ड कप के इतिहास में अमर कर दिया है। जिन हालात में जिस स्थिति में उन्होंने ये पारी खेली उसे देखकर वह हर गेंदबाज के लिए बुरा सपना बन गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल को भी एक गेंदबाज से डर लगता है। ये गेंदबाज हैं भारत के मोहम्मद शमी जो इस वर्ल्ड कप में कहर बरपा रहे हैं। इसके साथ ही मैक्सवेल ने यह भी कहा की नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली शतक नहीं लगा पाएंगे।

मैक्सवेल ने शमी की तारीफ की

मैक्सवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शमी नई गेंद के साथ बहुत अच्छा करते हैं। हम जानते हैं कि बुमराह कितना अच्छा करते हैं और सिराज एक विकेट टेकर हैं। सिराज की लेट आउट स्विंग का सामना करना बहुत मुश्किल है।’उन्होंने शमी की सीम का तारीफ करते हुए लिखा, ‘मोहम्मद शमी की सीम इस दुनिया की सबसे सीधी चीज है।’

विराट कोहली नहीं लगा पाएंगे शतक

इसी पोडकास्ट में मौजूद एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक लगाएंगे। ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि डच पहले बल्लेबाजी करेंगे और बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं होंगे। जिस तरह भारतीय खिलाड़ी गेंदबाजी कर रहे हैं उसके बाद तो मैं बस नीदरलैंड्स को गुड लक ही कह सकता हूं। उन्होंने (भारत) बहुत प्रभावित किए हैं।’

भारत को दबाव में डालने की बताई तरकीब

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मैक्सवेल से पूछा कि भारत के खिलाफ कैसे खेलना चाहिए। जवाब देते हुए कहा, ‘आपको उनके खिलाफ शुरुआत में रिवर्स लैप करना चाहिए। हमने ये देखा है कि भारत के खिलाफ अगर आप शुरुआत में रन बना लेते हैं तो आप उनके खिलाफ अच्छा कर सकते हैं। अगर आप गेंद को स्विंग करने से रोक सकते हैं तो आप उनपर दबाव बना सकते हैं।’