वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय टीम की कोशिश होगी की वह इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करे साथ ही सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को भी परख ले। मौजूदा स्थिति तो देखते हुए तो यही लगता है कि टीम इंडिया को जीत दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है और वह किसी और का नहीं बल्कि क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पिछले 8 लीग मैचों में 22 छक्के लगाए हैं और वह जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ अगर उनका बल्ला चला तो अपनी पारी में 5 छक्के तो लगा ही सकते हैं। रोहित शर्मा अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी पारी में 5 छक्के लगा देते हैं तो वह क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2015 में कुल 26 छक्के लगाए थे। वहीं वह एक छक्का लगाते ही वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ देंगे।
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
26 – क्रिस गेल (2015)
22 – ग्लेन मैक्सवेल (2023)
22 – रोहित शर्मा (2023)
22 – इयोन मोर्गन (2019)
21 – क्विंटन डिकॉक (2023)
21 – एबी डिविलियर्स (2015)
20 – डेविड वार्नर (2023)
चिन्नास्वामी में रोहित के नाम वनडे में दो शतक
वनडे क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक दो शतक लगाए हैं और क्रिकेट के इस प्रारूप में इस मैदान पर भारत की तऱफ से शतक लगाने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने इस मैदान पर साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक लगाया था और 209 रन की पारी खेली थी तो वहीं उन्होंने इस मैदान पर दूसरा शतक साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाया था और 119 रन की पारी खेली थी।
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह।