India vs Kuwait SAFF Championship 2023 Match Highlights in Hindi: भारत ने 4 जुलाई 2023 को बेंगलुरु के श्री कांतिराव इंडोर स्टेडियम में सडन डेथ में कुवैत को 5-4 से हराकर नौवीं बार SAFF (सैफ) चैंपियनशिप जीत ली। भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री, संदेश झिंगन, शुभाशीष बोस, छांगटे और महेश ने गोल दागे, जबकि उदांता सिंह चूक गए। भारत ने इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में भी सैफ चैंपियनशिप जीती थी।
इस टूर्नामेंट में भारत और कुवैत के बीच यह दूसरा मैच था। इससे पहले ग्रुप स्टेज में दोनों के बीच खेला गया मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा था। इस मैच की बात करें तो कुवैत ने 14वें मिनट में पहला गोल करके शुरुआती बढ़त बना ली। उसके लिए शबीब अल खलिदी ने गोल किया। भारत का खाता 38वें मिनट में खुला। भारत के लिए लालियानजुआला छांगते ने गोल किया। इसके बाद 90 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ। मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। एक्स्ट्रा टाइम में भी स्कोर 1-1 से बराबर ही रहा।
इसके बाद मैच के नतीजे के लिए पेनल्टी का सहारा लिया गया। पेनल्टी किक के पांच राउंड के बाद स्कोरलाइन 4-4 रही और अचानक सडन डेथ का नियम लागू किया गया। इसके बाद भारत की ओर से महेश नाओरेम ने गोल किया, जबकि भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने गोता लगाते हुए खालिद हाजिया के शॉट को बचाकर घरेलू टीम को 5-4 से जीत दिला दी।
नीचे Twitter वीडियो में आप भी देखिए भारत की जीत के लम्हे
भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 और कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सैफ चैंपियनशिप में भारत ने जब भी घरेलू मैदान पर फाइनल खेला है, जीत हासिल की है। वहीं, कुवैत ने 2010 अरेबियन गल्फ कप के बाद से कोई ट्रॉफी नहीं जीती है।
SAFF Championship 2023 IND vs KUW Score: भारत ने कुवैत को हराकर नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीती।
तीसरी पेनल्टी पर भारत ने फिर गोल कर दिया। हालांकि, इस बार कुवैत ने भी गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। इसके बाद चौथी पेनल्टी पर भारत ने मौका गंवा दिया, लेकिन कुवैत ने अपने खाते में एक और गोल बढ़ा लिया। पांचवीं पेनल्टी पर भारत ने गोल किया, लेकिन कुवैत ने लगातार चौथा गोल कर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। इसके बाद भारत ने मौका नहीं गंवाया, जबकि कुवैत ने गंवा दिया और भारत 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप जीतने में सफल रहा।
दूसरी पेनल्टी पर भारत ने फिर गोल दाग दिया। हालांकि, कुवैत ने फिर मौका गंवा दिया। इस तरह भारत अब 2-0 से आगे हो गया।
एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 की बराबरी के बाद मैच पेनल्टी में पहुंच गया है। सुनील छेत्री ने पहली पेनल्टी ली और गोल कर दी, लेकिन कुवैत ने पेनल्टी मिस कर दी।
119वां मिनट: दाएं फ्लैंक से पुजारी की ओर से गेंद उछाली गई। यह छंगते तक पहुंची। उन्होंने बार के ऊपर रिगट फुटर से मारते हैं। बहुत बड़ा मौका चूक जाया जाता है। दोनों टीमों का स्कोर अब भी 1-1 से बराबर है।
117वां मिनट: सेंटर लाइन में भारत के लिए फ्री किक और मेहताब ने एक लंबा पास देने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं मिला क्योंकि गेंद कुवैत के गोल किक की लाइन के पार चली गई। दोनों टीमों का स्कोर अब भी 1-1 से बराबर है।
आकाश गिर पड़े हैं और रेफरी ने चिकित्सा के लिए बुलाया है। भारत उम्मीद करेगा कि यह बहुत गंभीर नहीं हो। आकाश ठीक लग रहे हैं। हालांकि, वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर हैं। उनकी जगह शुभाशीष बोस की एंट्री हुई है।
113' Substitution for India!
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 4, 2023
Subhasish Bose ⬆️
Akash Mishra ⬇️
?? 1⃣-1️⃣ ??
? @FanCode & @ddsportschannel ?#KUWIND ⚔️ #SAFFChampionship2023 ? #IndianFootball ⚽️
सैफ चैंपियनशिप के फाइनल का एक्स्ट्रा टाइम में पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है। 105 मिनट के खेल के बाद भी भारत और कुवैत का स्कोर 1-1 की बराबर है।
सैफ चैंपियनशिप का फाइनल एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया है। 90 मिनट के खेल के बाद भारत और कुवैत का स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा। इसके बाद मैच में 4 मिनट और जोड़ा गया, लेकिन गोल नहीं हुआ। मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। इसके बाद भी विजेता का फैसला नहीं हुआ तो पेनल्टी शूटआउट होगा।
सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में 90 मिनट के खेल के बाद 4 मिनट और जोड़ा गया। मैच धीरे-धीरे एक्स्ट्रा टाइम की ओर बढ़ रहा है। भारत और कुवैत दोनों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर है।
सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में 80 मिनट का खेल हो चुका है। भारत और कुवैत का स्कोर 1-1 से बराबरी पर है। कुवैत ने 14 वें और भारत ने 38वें मिनट में गोल किया था। निर्धारित 90 मिनट तक कोई टीम बढ़त नहीं बना पाती है तो मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला जाएगा। इसमें दोनों टीमों को 15-15 मिनट के दो हाफ खेलने को मिलेंगे।
सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के हमद अल कलाफ को 60वें मिनट में यलो कार्ड दिखाया गया। 70 मिनट का खेल हो चुका है। भारत और कुवैत का स्कोर 1-1 से बराबरी पर है।
भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरे हाफ का खेल जारी है। 56 मिनट से ज्यादा का खेल हो चुका है। स्कोर 1-1 से बराबरी पर है।
भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में हाफ टाइम के बाद स्कोर 1-1 से बराबरी पर है। भारत के लिए लालियानजुआला चांगटे ने गोल किया। वहीं कुवैत के लिए शबीब अल खलिदी ने गोल किया।
सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का खाता 38वें मिनट में खुला। कुवैत ने 14वें मिनट में ही खाता खोल लिया था। फिलहाल स्कोर 1-1 से बराबरी पर है। पहला गोल लालियानजुआला चांगटे ने किया। कुरुनियन के पास पर सुनील छेत्री ने समद को गेंद पास किया। समद ने चांगटे की ओर गेंद भेजा और गोल हो गया।
सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में आधे घंटे का खेल हो चुका है, लेकिन भारत का अबतक खाता नहीं खुला है। कुवैत 1-0 से आगे चल रहा है। 14 मिनट में उसने बढ़त बना ली थी। भारत के डिफेंडर संदेश झिंगन को 28वें मिनट में यलो कार्ड मिला। वहीं कुवैत के हसन अल एनेजी चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हो गए। हमद अल हरबी उनकी जगह मैदान पर उतरे।
भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप के फाइनल का पहला गोल 14वें मिनट में हुआ। कुवैत ने 1-0 की बढ़त बना ली। कुवैत के लिए शबीब अल खलिदी ने गोल किया।
भारत और कुवैत के बीच सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। 5 मिनट से ज्यादा का खेल हो चुका है और कोई भी गोल नहीं हुआ है। बता दें कि लीग स्टेज में सुनील छेत्री की अगुआई वाली टीम कोई मैच नहीं हारी थी।
भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से और कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। दोनों टीमों के बीच ग्रुप-स्टेज का मैच 1-1 से बराबर रहा था।
भारत और कुवैत के बीच बेंगलुरु के श्री कांटेरावा इंडोर स्टेडियम में सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल थोड़ी देर में शुरू होगा। सुनील छेत्री की अगुआई में टीम की निगाहें 9वें खिताब पर होगी।
SAFF Championship 2023 IND vs KUW Live Score:गत चैम्पियन भारत सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में मंगलवार को कुवैत के खिलाफ उतरेगा तो उसकी नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखकर नौवां खिताब जीतने पर लगी होंगी। भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया जबकि कुवैत ने बांग्लादेश पर 1-0 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम दूसरी बार कुवैत से खेलेगी । इससे पहले ग्रुप ए में दोनों का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। भारत को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन पिछले दो मैचों में काफी संघर्ष के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना भारत के लिये आसान नहीं होगा।