India vs Ireland, T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए इस साल अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी। यह जानकारी क्रिकेट आयरलैंड ने शुक्रवार को दी। क्रिकेट आयरलैंड ने कहा, ‘आयरलैंड के क्रिकेट प्रशंसक दुनिया की नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम भारत को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे, जब एशिया के शीर्ष खिलाड़ी इस अगस्त में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए मालाहाइड लौटेंगे।’

भारत और आयरलैंड ने 2022 में दो मैचों की एक रोमांचक टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी। भारत ने वह सीरीज 2-0 से जीती थी। तब भारतीय टी20 टीम की कप्तान हार्दिक पंड्या के हाथों में ही थी। भारत को अपनी घरेलू सरजमीं पर इस साल एकदिवसीय विश्व कप खेलना है ऐसे में यह देखना होगा कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हार्दिक को एक ऐसी श्रृंखला में खेलने का जोखिम उठाएगा या नहीं, जिसका विश्व कप की तैयारी के मामले में कोई खास महत्व नहीं होगा।

यह श्रृंखला हालांकि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी मायने रखती है, क्योंकि इसके प्रसारण राजस्व से उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर होगी। इस श्रृंखला का आयोजन 18 से 23 अगस्त तक होगा।

क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वार्रेन डेयूट्रोम ने कहा, ‘पुरुष क्रिकेट के मामले में गर्मी का 2023 सत्र किसी जश्न की तरह होगा। प्रशंसकों के लिए यह बहुत खास होगा। हम आज पुष्टि कर सकते हैं कि भारत लगातार दूसरे साल आयरलैंड का दौरा करेगा।’

डेयूट्रोम ने कहा, ‘ हमारी टीम इससे पहले मई में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लेगी। हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि हम जून में लॉर्ड्स में टेस्ट मैच और फिर सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेलेंगे।’

नया शेड्यूल आयरलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के लिए छह महीने के व्यस्त कार्यक्रम को पूरा करते हैं जो इस महीने बांग्लादेश और श्रीलंका के दौरे के साथ शुरू होता है। कुल मिलाकर, आयरलैंड के पुरुष संभावित रूप से मार्च और सितंबर के बीच 30 से अधिक मैच खेलेंगे।