भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं इसके बाद हिटमैन की अगुआई में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके खत्म होने के बाद टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन 13 अगस्त को होगा। इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। भारत को आयरलैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है इस दौरे के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
संजू सैमसन हो सकते हैं भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर
आयरलैंड दौरे पर खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इशान किशन को आराम दिया जा सकता है। एएनआई के मुताबिक इशान किशन को एशिया कप 2023 को देखते हुए इस दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है और संजू सैमसन टीम के मुख्य विकेटकीपर हो सकते हैं। संजू सैमसन फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इस दोनों सीरीज के लिए इशान किशन टीम में मुख्य विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं ऐसे में देखने वाली बात होगी की भारतीय प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को किस तरह से फिट किया जाता है, लेकिन आयरलैंड दौरे पर अगर इशान किशन टीम में नहीं होंगे तो संजू सैमसन का खेलना बिल्कुल तय है।
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और इसका पहला मुकाबला 18 अगस्त, दूसरा मैच 20 अगस्त और सीरीज का आखिरी व तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज के जरिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी कर सकते हैं जो पिछले कई महीनों से अनफिट थे, लेकिन वो फिलहाल एनसीए में अपनी फिटनेस के करीब पहुंच रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पूरी ताकत के साथ उतरेगी।
एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अपना पहला लीग मैच 2 सिंतबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी जबकि दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ होगा। वहीं एशिया कप में सुपर चार में भारतीय टीम का एक बार फिर से 10 सिंतबर को पाकिस्तान से सामना हो सकता है और अगर ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है तो इस बात की संभावना है कि 17 सितंबर को फाइनल इनके बीच खेला जाएगा।