भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी रिंकू सिंह आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके लिए वह जाने जाते हैं। रिंकू सिंह ने इस मैच में 21 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 38 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी की आखिरी छह गेंदों पर 23 रन ठोके और पांचवें विकेट के लिए शिवम दूबे के साथ मिलकर 59 रन की साझेदारी की।
इस मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए और इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने में रिंकू की इस तेज पारी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में 180.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रिंकू सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाज के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
रिंकू सिंह ने तोड़ा तिलक वर्मा, इशान किशन और अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के माममे में रिंकू सिंह दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने इस मैच में 180.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और तिलक वर्मा, इशान किशन और अजिंक्य रहाणे को एक साथ पीछे छोड़ दिया। इससे पहले भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा थे, लेकिन रिंकू ने उन्हें तीसरे नंबर पर धकेल दिया और दूसरे स्थान पर आ गए। इस मामले में भारत की तरफ से पहले नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं।
T20I डेब्यू इनिंग में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज
183.87- सूर्यकुमार सिंह
180.95 – रिंकू सिंह
177.27- तिलक वर्मा
175.00 – इशान किशन
156.41- अजिंक्य रहाणे
रिंकू सिंह ने की दिनेश मोंगिया की बराबरी
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैच की डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिंकू सिंह ने दिनेश मोंगिया की बराबरी कर ली और उनके साथ संयुक्त रूप से नौवें नंबर पर आ गए। भारत की तरफ से इस मामले में पहले नंबरर पर अजिंक्य रहाणे हैं जिन्होंने डेब्य मैच में 61 रन की पारी खेली थी जबकि 57 रन से साथ सूर्यकुमार यादव दूसरे और 56 रन के साथ इशान किशन तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
T20I डेब्यू इनिंग में भारत के लिए सर्वाधिक रन
61रन – अजिंक्य रहाणे
57रन – सूर्यकुमार यादव
56 रन – ईशान किशन<br>50 रन – रॉबिन उथप्पा
50* रन – रोहित शर्मा
48 रन- मुरली विजय
43 रन – एस बद्रीनाथ
39 रन – तिलक वर्मा
38 रन – रिंकू सिंह
38रन – दिनेश मोंगिया