आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका आखिरकार मिल ही गया। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इस मैच के लिए जरिए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपने पदार्पण का स्वाद चखा।

इससे पहले रिंकू सिंह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हिस्सा नहीं बनाए गए थे, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ उनका यह सपना पूरा हो गया। रिंकू सिंह निचले क्रम पर तेज गति से बल्लेबाजी करते हैं और आईपीएल में उन्होंने दिखाया कि वो कितने बेहतरीन फिनिशर भी हैं।

रिंकू सिंह और शिवम दूबे ने किया डेब्यू

इस मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बुमराह पहली बार टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और वह भारत की तरफ से टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले पहले विशुद्ध तेज गेंदबाज हैं। टॉस जीतरने के बाद बुमराह ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे और हम यहां पर आकर काफी खुश हैं। हमें आयरलैंड से अच्छी टक्कर मिलने की उम्मीद है और एक तेज गेंदबाज के तौर पर मुझे उम्मीद है कि पिच पर हमें मदद मिलेगी। रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच के जरिए डेब्यू कर रहे हैं।

इस मैच की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर शिवब दूबे को भी शामिल किया गया। शिवम की लंबे अरसे के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हुई और उन्हें इस सीजन में सीएसके के लिए किए गए अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला। बुमराह भी काफी महीनों के बाद मैदान पर गेंदबाजी करने हुए नजर आने वाले हैं और इस सीरीज के जरिए उनकी फिटनेस की भी पूरी तरह से परख हो जाएगी। बुमराह भारत के लिए टी20 में कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी बने।

पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।