India vs Ireland (IND vs IRE) 3rd T20I: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। 23 अगस्त 2023, बुधवार को डबलिन के द विलेज स्टेडियम में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। क्रिकेट के नियमों के अनुसार यदि बारिश या किसी अन्य कारण से किसी मैच में टॉस भी नहीं हो पाता है तो वह मैच रद्द कहलता है। वहीं यदि टॉस के होने बाद मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो उसका बेनतीजा (चाहे एक भी गेंद न फेंकी गई हो) कहलाता है। बता दें कि पहले मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस स्ट्रेन (DLS) के तहत निकला था। टीम इंडिया को 2 रन से जीत मिली। दूसरे टी20 में उसने 33 रन से जीत मिली। पिछले मैच में रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अच्छी बल्लेबाजी। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट से शानदार वापसी की।
India in Ireland, 3 T20I Series, 2023
IND vs IRE 3rd T20I: जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट से शानदार वापसी की है।
भारत-आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया। क्रिकेट के नियमों के अनुसार यदि बारिश या किसी अन्य कारण से किसी मैच में टॉस भी नहीं हो पाता है तो वह मैच रद्द कहलता है। वहीं यदि टॉस के होने बाद मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो उसका बेनतीजा (चाहे एक भी गेंद न फेंकी गई हो) कहलाएगा।
भारत और आयरलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच को लेकर बड़ा अपडेट यह है कि डबलिन में बारिश रुक गई है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। थोड़ी देर में अंपायर मैदान का मुआयना करने आएंगे।
डबलिन में बारिश जारी है। भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच धुलने का खतरा है। क्रिकेट आयरलैंड ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 20 मिनट में अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे।
https://twitter.com/cricketireland/status/1694377955273711681?s=20
डबलिन में बारिश जारी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी दी है कि भारतीय समयानुसार रात 9.15 बजे के बाद से ओवर कटने शुरू हो जाएंगे।
भारत-आयरलैंड के बीच तीसरे टी20 पर बारिश से धुलने का खतरा मंडरा रहा है। मैच शुरू होने के तय समय से एक घंटे बाद भी टॉस नहीं हो सका है। बता दें कि बारिश रुकने के बाद अंपायर्स मैदान का मुआयना करेंगे। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि मैच होगा या नहीं। होगा तो कब से होगा और कितने ओवर्स का होगा।
https://twitter.com/cricketireland/status/1694358598502027499?s=20
भारत - आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 अबतक शुरू नहीं हो सका है। डबलिन में बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका है। ओवर्स में कटौती संभव है
भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच बारिश के कारण अबतक शुरू नहीं हो सका है। डबलिन में अब भी बारिश जारी है। ओवर्स में कटौती हो सकती है।
भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं। तीसरे टी20 में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है। जितेश शर्मा और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
डबलिन में फिलहाल बारिश हो रही है। मैदान कवर से ढका हुआ है। सुपर सॉपर का इस्तेमाल हो रहा है। टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे मैच शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है।
भारत-आयरलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में टॉस तय समय पर नहीं हो सका है। डबलिन मे बारिश हो रही है। पहला टी20 भी बारिश से प्रभावित रहा था। डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम से टीम इंडिया को जीत मिली थी। इसके अलावा दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया को जीत मिली। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी चंद्रयान - 3 की लैंडिंग देख रहे थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीडियो शेयर किया है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों को ताली बजाते देखा जा सकता है।
IND vs IRE 3rd T20I: पहले दो मैच जीतकर उत्साह से ओतप्रोत भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपने रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के लिए उतरेगी। कप्तान जसप्रीत बुमराह को इस मैच में गेंदबाजी के अपने कार्यभार और टीम की ‘ बेंच स्ट्रैंथ’ के साथ तालमेल बिठाना होगा। बुमराह ने पहले दोनों मैचों में आठ ओवर किए जिनमें वह सहज नजर आए। बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जितनी अधिक गेंदबाजी करेंगे उतनी उनकी फिटनेस बेहतर होगी और वह एशिया कप में पाकिस्तान जैसी टीमों का सामना करने के लिए अच्छी लय में होंगे। लेकिन कप्तान और कार्यवाहक कोच सितांशु कोटक को यह भी ध्यान रखना होगा कि भारत को एशियाई खेलों में भी भाग लेना है और ऐसे में इस दौरे पर गए रिजर्व खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। भारत श्रृंखला में 2-0 से आगे है और ऐसे में टीम प्रबंधन के पास आवेश खान, जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है। आवेश वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भी टीम का हिस्सा थे और इस तरह से उन्हें लगातार सात मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है।