India vs Ireland (IND vs IRE) 1st T20I Updates: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला डबलिन में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान आयरलैंड को 2 रन से हरा दिया। मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 140 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब भारत ने 6.5 ओवर में 47 रन बना लिए थे। तभी बारिश के कारण खेला रोक दिया गया। बाद में अंपायर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित कर दिया। आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने 33 गेंद में 51 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। वहीं भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार कमबैक करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने भी 2-2 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में डेब्यू कैप मिली थी।
India in Ireland, 3 T20I Series, 2023
Ireland
139/7 (20.0)
India
47/2 (6.5)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat Ireland by 2 runs (D/L method)
India vs Ireland (IND vs IRE) 1st T20I Updates: आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत ने 2 रन से जीत दर्ज कर ली है। इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला। बारिश ने भारत की पारी के 7वें ओवर में बाधा डाली थी। उस वक्त भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन था और डकवर्थ लुईस नियम के तहत उस वक्त भारत का स्कोर कम से कम 45 रन होना चाहिए था। भारत की जीत में कप्तान जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट चटकाए।
भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में खेला जा रहा पहला टी20 मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 140 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। DLS नियम के तहत भारत 2 रन आगे है। अगर बारिश नहीं रूकती है तो डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत 2 रन से जीत जाएगा।
भारत को 46 के स्कोर पर ही दूसरा झटका लग गया है। तिलक वर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए। क्रेग यंग ने लगातार दूसरा विकेट लिया। तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा है। जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 45 रन जोड़े थे।
भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 22 रन है। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (12) और ऋतुराज गायकवाड़ (9) की जोड़ी है। आयरलैंड ने भारत को 140 रन का लक्ष्य दिया है।
140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ पारी का आगाज करने आए हैं। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 2 चौके जड़ दिए हैं। भारत का स्कोर 10/0 है।
आयरलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 140 रन का लक्ष्य दिया है। एक समय आयरलैंड का 100 के पार भी जाना बहुत मुश्किल लग रहा था, लेकिन बैरी मैकार्थी (51) और कर्टिस कैम्फर (39) की तूफानी पारियों की बदौलत यह स्कोर 139 तक चला गया। पारी का 20वां ओवर सबसे महंगा रहा जो अर्शदीप सिंह ने डाला। उन्होंने आखिरी ओवर में 22 रन लुटा दिए। अर्शदीप ने इस ओवर में एक वाइड और एक नो बॉल भी डाली।
अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में भारत को बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया है। अर्शदीप ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे कर्टिस कैम्फर (39) को पवेलियन भेजा है। 18 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 116/7 है।
शुरुआती झटकों के बाद कैम्फर और मैकार्थी के बीच हो चुकी अर्द्धशतकीय साझेदारी ने आयरलैंड को संकट से उबारने का काम किया है। 17 ओवर की समाप्ति के बाद आयरलैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 114 रन है।
14 ओवर की समाप्ति के बाद आयरलैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 80 रन है। क्रीज पर बैरी मैकार्थी (11) और कर्टिस कैम्फर (24) बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजी में बुमराह, कृष्णा और बिश्नोई को 2-2-2 विकेट मिले हैं।
रवि बिश्नोई ने आयरलैंड को छठा झटका दिया है। बिश्नोई ने अपनी दूसरी सफलात हासिल करते हुए मार्क अडायर को पवेलियन भेजा। 11 ओवर की समाप्ति के बाद आयरलैंड का स्कोर 59/6 है।
31 रन के अंदर आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे ओवर में आयरलैंड को पांचवा झटका दे दिया है। जॉर्ज डॉकरेल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
आयरलैंड की पारी का पावरप्ले समाप्त हो गया है। 6 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 31 रन है। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी पहले ही ओवर में सफलता मिली, जबकि पावरप्ले के आखिरी ओवर में रवि बिश्नोई ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग को पवेलियन भेज दिया।
आयरलैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। आयरलैंड को पावरप्ले में ही चौथा झटका लग गया है। स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने पॉल स्टर्लिंग (11) को पवेलियन भेज दिया।
आयरलैंड ने पावरप्ले में ही तीसरा विकेट गंवा दिया है। टी20 डेब्यू मैन प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ही ओवर में सफलता हासिल की। उन्होंने हैरी टेक्टर को पवेलियन भेजा।
पहले बल्लेबाजी करने आई आयरलैंड की शुरूआत खराब रही है। 4 ओवर की समाप्ति के बाद आयरलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन है। दोनों विकेट बुमराह ने पहले ही ओवर में लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में आयरलैंड को दूसरा झटका दे दिया है। एंड्रयू बालबर्नी के बाद बल्लेबाजी के लिए आए लोरकन टकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड को मैच की दूसरी ही गेंद में झटका दे दिया है। बुमराह ने एंड्रयू बालबर्नी 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू कैप मिली है।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू कैप दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हो रहा है। रिंकू सिंह इस दौरे के लिए पहली बार टीम इंडिया में चुने गए थे।
एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद अहम है, क्योंकि बुमराह इस सीरीज के जरिए 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पीठ की चोट के कारण बुमराह पिछले साल सितंबर से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने एशिया कप, टी20 विश्व और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े टूर्नामेंट मिस किए। अब विश्व कप से पहले पुरानी लय हासिल करना बुमराह के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।