भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शु्क्रवार को डबलिन में खेला गया। बारिश प्रभावित मैच को टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से जीत हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। टीम इंडिया ने बारिश के कारण रोके जाने तक 2 विकेट पर 47 रन बना लिए थे। इस मैच में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। प्रसिद्ध कृष्णा और रिंकू सिंह को मौका मिला।
चोट से वापसी कर रहे प्रसिद्ध ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वहीं रिंकू सिंह को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता और विकेटकीपर किरण मोरे भी शामिल हैं। किरण मोरे का मानना है कि रिंकू सिंह में बेहतरीन फिनिशर बनने की क्षमता है। उन्हें लंबा मौका मिला और इंडियन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ग्रूम किया तो वह महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों की तलाश खत्म कर सकते हैं।
धोनी और युवराज जैसा खिलाड़ी नहीं मिला
किरण मोरे ने रिंकू सिंह को लेकर जियो सिनेमा पर कहा, ” मैं भारतीय टीम में उन्हें मौका मिलने और नंबर 5 और 6 खेलते देखने का इंतजार कर रहा हूं। वह इस क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और एक शानदार फिनिशर बन सकते हैं। हम सभी ने एमएस धोनी और युवराज सिंह को देखा है। उनके बाद हमें उनके जैसा कोई खिलाड़ी नहीं मिला। हमने ऐसे खिलाड़ी बनाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। तिलक वर्मा भी हैं, वह भी वह भूमिका निभा सकते हैं। रिंकू एक शानदार फील्डर भी हैं और मैंने उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी देखा है, मुझे लगता है कि उनमें काफी सुधार हुआ है।”
अभिषेक नायर ने क्या कहा?
अभिषेक नायर ने कोलकाता नाइट राइडर्स में पिछले छह वर्षों से रिंकू के साथ मिलकर काम किया है। वह किरण मोरे की बात से सहमत दिखे और कहा कि यह बाएं हाथ का खिलाड़ी नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ” हार्दिक पंड्या एक बल्लेबाज की भूमिका में आ रहे हैं और ऊपरी क्रम में खेल रहे हैं। आपको निचले क्रम में किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो मैच फिनिश कर सकें। आपके पास इसके लिए अक्षर पटेल जैसा खिलाड़ी है, लेकिन रिंकू बिल्कुल तैयार हैं।”