भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे रिदम के साथ मैदान पर वापसी कर चुके हैं और आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। इस टीम के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। इसके अलावा इस मैच में 2 विकेट लेकर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 16-20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए।

बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

बुमराह अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेथ ओवर्स यानी 16-20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए। बुमराह ने इस ओवर्स के अंदर अब तक कुल 37 विकेट लिए हैं और वो भुवी से आगे निकल गए जिन्होंने इन ओवर्स के बीच अब तक कुल 36 विकेट लिए थे। भुवी अब दूसरे नंबर पर खिसक गए जबकि 26 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह तीसरे नंबर पर हैं जबकि 23 विकेट के साथ हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर हैं।

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट (16-20 ओवर)

37 विकेट – जसप्रीत बुमराह ( औसत- 7.35)
36 विकेट – भुवनेश्वर कुमार (9.55)
26 विकेट – अर्शदीप सिंह (9.78)
23 विकेट – हार्दिक पंड्या (7.63)
21विकेट – शार्दुल ठाकुर (8.97)

रैना, रोहित और हार्दिक की लिस्ट में शामिल हुए बुमराह

बुमराह आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में उनकी कप्तानी में भारत को जीत मिली। इस दो लगातार जीत के बाद वह सुरेश रैना, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की खास लिस्ट में शामिल हो गए। बुमराह अब चौथे ऐसा भारतीय टी20 कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले दो मैचों में लगातार जीत हासिल की। बुमराह से पहले इन कप्तानों ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी।

अपने पहले दो टी20 मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान

-सुरेश रैना
-रोहित शर्मा
-हार्दिक पंड्या
-जसप्रित बुमराह