भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और लगभग 11 महीनों के बाद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को पहले मैच में जीत भी मिली। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट लिए। बुमराह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। बुमराह अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनका गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल अलग है जो उनकी सबसे बड़ी खासियत है। बुमराह के बारे में कहा जाता है कि वह अपनी गेंदबाजी एक्शन की वजह से चोटिल होते हैं और इसकी वजह से ही उनकी इंजरी की संभावना बनी रहती है, लेकिन अब उन्होंने इसका भी तोड़ निकाल लिया है।

बुमराह ने अपनी गेंदबाजी एक्शन में किया बदलाव

जसप्रीत बुमराह को लेकर कई पूर्व तेज गेंदबाजों ने कहा था कि उनकी गेंदबाजी एक्शन उनके लिए घातक साबित हो सकता है और ऐसा हुआ भी। बुमराह इस बार 11 महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और अब जाकर उन्होंने वापसी की, लेकिन उन्होंने अपनी पिछली गलती से सीख लेते हुए इस बार कुछ ऐसा किया जिससे कि वो लंबे समय तक चोटिल ना हों। नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) के एक कोच ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि बुमराह ने पहले की तुलना में बड़े फॉलो-थ्रू के साथ अपना रन-अप भी 2-3 कदम बढ़ दिया है। इसकी वजह से वह अब लंबे समय तक चोट से मुक्त रह सकते हैं।

आपको बता दें कि बुमराह का रन-अप काफी छोटा था और गेंदबाजी से पहले वह सिर्फ कुछ कदम चलकर ही गेंद फेंकते थे, लेकिन अब उन्होंने अपने रन-अप में कुछ कदम बढ़ा दिए हैं। अब इसकी वजह से उन्हें कितना फायदा होगा यह आने वाले समय में पता चल जाएगा, लेकिन भारत को आने वाले समय में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है ऐसी स्थिति में उनके जैसे गेंदबाज का लय में बने रहना और फिट रहना भारत के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। आपको बता दें कि बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया अब रविवार को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी।