India vs Ireland T20 Series: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत डबलिन के द विलेज में 18 अगस्त 2023 को होने वाले मैच से होगी। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। जसप्रीत बुमराह ने अब तक एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभाली है। वह मैच जुलाई 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ था। उस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में जसप्रीत बुमराह जब 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी नजर बतौर कप्तान पहली जीत हासिल करने पर भी होगी। जसप्रीत बुमराह करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी फॉर्म और फिटनेस पर भी सभी की नजरें होंगी। यह तेज गेंदबाज दो महीने बाद भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में भारत की रणनीति का अभिन्न अंग है।

रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद का होगा T20 इंटरनेशनल डेब्यू

टीम इंडिया में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्टार रिंकू सिंह (25 साल), विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (29 साल) और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (28 साल) भी शामिल हैं। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने अब तक इंडिया कैप नहीं पहनी है। शाहबाज अहमद का भी T20 इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है। ऐसे में क्या ये तीनों टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए डेब्यू कर पाते हैं या नहीं, यह देखना भी रोचक होगा।

शिवम दुबे के पास भी वापसी का मौका होगा। जसप्रीत बुमराह की तरह प्रसिद्ध कृष्णा भी वापसी कर रहे हैं। बेंगलुरु के इस तेज गेंदबाज को भी कमर के स्ट्रेट फ्रेक्चर से उबरने के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी। 29 साल के जसप्रीत बुमराह को पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था। इसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई।

पांच दिन के भीतर 3 मैच में जसप्रीत बुमराह को अधिकतम 12 ओवर डालने हैं। इस श्रृंखला से मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, नियमित कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पता चलेगा कि मैच फिटनेस के मामले में जसप्रीत बुमराह की स्थिति क्या है। हालांकि, 50 ओवर का प्रारूप बिल्कुल अलग है। उसमें उन्हें 2, 3 या 4 ओवर के स्पैल में 10 ओवर डालने होंगे।

बीसीसीआई के वीडियो में पुराने रंग में दिखे जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का गेंदबाजी करने वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जसप्रीत बुमराह शॉर्ट गेंद और यॉर्कर सभी तरह की गेंदें डालते दिख रहे हैं। हालांकि, मैच में हालात बिल्कुल अलग होंगे। टीम प्रबंधन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले उन्हें हड़बड़ी में उतारकर गलती कर ही चुका है। उसके बाद से वह खेल नहीं पाए हैं।

एशिया कप की तैयारी भी पुख्ता होगी

इस साल की शुरुआत में एक घरेलू श्रृंखला के लिए उन्हें चुना गया था लेकिन ऐन मौके पर उनका नाम हटाना पड़ा। करियर के लिए खतरा बनी चोट का इलाज कराने के लिए जसप्रीत बुमराह को सर्जरी करानी पड़ी थी। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से जसप्रीत बुमराह को मैच अभ्यास भी मिलेगा और एशिया कप की तैयारी भी पुख्ता होगी। जसप्रीत बुमराह और संजू सैमसन को छोड़कर मौजूदा भारतीय टीम के सदस्य हांगझू में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार होंगे। वे एशियाई खेलों की तैयारी को इस श्रृंखला के जरिए अंतिम रूप देना चाहेंगे।

Team India | Indian Cricket team | Dublin | Jasprit Bumrah | Rinku Singh | Jitesh Sharma | Shahbaz Ahmed |
आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू करने के क्रम में टीम इंडिया डबलिन में इकट्टा हुई। (सोर्स- ट्विटर/@BCCI)

क्या जोशुआ लिटिल को मिलेगा IPL का फायदा?

दूसरी ओर, पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के पास हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। भारत के खिलाफ हालांकि अब तक वे एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। उनके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं।

इस प्रकार हैं भारत और आयरलैंड की टी20 टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

आयरलैंड क्रिकेट टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, रॉस एडेयर, मार्क एडेयर, कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, थियो वान वोरकोम।