संजू सैमसन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में उनका प्रदर्शन से भारतीय टीम चिंतित होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज को सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम में मौका मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सका। इसके लिए उनकी खूब आलोचना हुई। वह बार-बार विकेट फेंकने की गलती करते हैं। सैमसन एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें कड़ी मेहनत करने और गलती से सबक लेने की जरूरत है। यदि वह ऐसा करते हैं तो वह आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण सदस्य होंगे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने आलोचनाओं के बीच संजू सैमसन का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि कैरेबियाई दौरे पर टीम प्रबंधन ने विकेटकीपर बल्लेबाज को नंबर 5-6 पर खिलाकर गलती की। उन्होंने कहा कि सैमसन को नंबर 3 पर मौका देना चाहिए। वह वहां बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच ने यह भी कहा कि सैमसन को नंबर 5-6 पर खिलाने के बजाय रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी को मौका दें।
अभिषेक नायर ने क्या कहा?
अभिषेक नायर ने जियो सिनेमा पर कहा, ” मेरा मानना है कि यदि आप संजू सैमसन का अधिक उपयोग करना चाहते हैं, तो उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराएं क्योंकि वह उनका नंबर है। वह इसके आदी हैं और वह वहां सफल हुए हैं, अन्यथा उन्हें न खिलाएं। यदि आप उन्हें नंबर 5 या नंबर 6 पर खिलाने जा रहे हैं, तो उनकी जगह रिंकू सिंह को खिलाएं। यदि आप शीर्ष तीन में सैमसन को खिलाते हैं, तो आपको उनसे अधिक लाभ मिलेगा क्योंकि वह पावरप्ले में शॉट खेलते हैं और फिर स्पिनरों को खेलते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि वह सही जगह नहीं है, लेकिन उन्हें मौके मिलेंगे।”
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया
बता दें कि कैरेबियाई दौरे के बाद टीम इंडिया को अब आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। टीम आयलैंड दौरे पर 15 अगस्त 2023 को रवाना हो गई। जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। वह लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। पीठ की चोट के कारण लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहे। आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में संजू सैमसन के अलावा रिंकू सिंह को भी चुना गया है। इसके जितेश शर्मा और शिवम दुबे भी हैं।