India vs Ireland 3rd T20I Pitch Report: भारतीय टीम बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले दो टी20 मैच अपने नाम करके सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है। अब उनकी नजर आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने पर है। सीरीज का आखिरी मुकाबला भी डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा।
पहले वनडे में बारिश के कारण बल्लेबाजों को बहुत कुछ करने का मौका नहीं मिला था। डबलिन में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 185 रन बनाए थे जिससे यह अंदाजा हो गया था कि पिच बल्लेबाजों के मुफीद है। तीसरे टी20 में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
तेज गेंदबाजों को होगा पिच से फायदा
बल्लेबाजों के अलावा डबलिन की पिच गेंदबाजों को बाउंस और रफ्तार देखने को मिलती है। पिच पर घास के कारण बारिश की स्थिति में तेज गेंदबाजों को फायदा होता है। हालांकि अगर एक बार कोई बल्लेबाज सेट हो जाए तो स्कोर आराम से 180-85 तक पहुंच सकता है। यानी डबलिन में रनों की बरसात की उम्मीद होगी।
बारिश का हो सकता है खलल
सीरीज के पहले मैच पर बारिश का असर देखने को मिला था जहां डीएलएस से परिणाम निकला था। दूसरे मुकाबले में बारिश का खलल नहीं रहा लेकिन आखिरी टी20 पर भी काले बादल छाए हुए हैं। met office gov वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को डबलिन में बारिश की संभावना है। आयरलैंड के समय अनुसार मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा। शाम में पांच से छह बजे के बीच बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है। यानी कि दूसरी पारी के दौरान बारिश टीमों का खेल बिगाड़ सकती है। भारत नहीं चाहेगा कि बारिश के कारण उनके हाथ से क्लीन स्वीप करने का मौका निकल जाए।
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, रॉस अडायर, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, थियो वैन वेर्कोम।