India vs Ireland 2nd T20I Playing 11 Prediction: भारत ने आयरलैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। शुक्रवार को डबलिन में खेले गए पहले मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से जीत दर्ज कर ली। भारत इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को डबलिन में ही खेला जाएगा।
बुमराह और कृष्णा की वापसी रही बेहतरीन
पहले टी20 में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की लंबे समय बाद वापसी हुई और दोनों ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह और कृष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे थे तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा का टी20 डेब्यू मैच था। दूसरे टी20 में आयरलैंड की टीम वापसी करना चाहेगी। हालांकि पहले ही मैच में आयरलैंड ने भारत को कड़ी टक्कर जरूर दी।
बुमराह नहीं करेंगे कोई बदलाव
दूसरे टी20 में टीम इंडिया उसी मजबूती के साथ उतरना चाहेगी, जो पहले मैच में दिखी थी। ऐसे में कप्तान जसप्रीत बुमराह शायद ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें। दूसरे टी20 में मैदान भी वहीं होगा, इसलिए कंडीशन के हिसाब से भी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। बुमराह 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ ही उतर सकते हैं।
दूसरे टी20 के लिए भारत और आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत– यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा
बेंच: शाहबाज अहमद, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, आवेश खान,
आयरलैंड– एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट