India vs Ireland 1st T20I Pitch Report: कैरेबियाई दौरे पर वेस्टइंडीज के हाथों 3-2 से हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस बार आयरलैंड के खिलाफ एक और टी20 सीरीज की तैयारी कर रही है। पहला मैच शुक्रवार 18 अगस्त 2023 को डबलिन के द विलेज (मेलाहाइड) में होना है। आयरलैंड सीरीज के लिए आगामी टीम में कुछ बदलाव होंगे। इसमें नए चेहरे भी शामिल होंगे। भारत और आयरलैंड के बीच यह दोनों देशों के बीच तीसरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है।
विलेज क्रिकेट स्टेडियम में हाल के टी20 रिकॉर्ड्स को देखने पर पता चलता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। द विलेज (मेलाहाइड) में पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। इससे आगामी 3 मैच की टी20 सीरीज उच्च स्कोरिंग मुकाबलों की उम्मीद का संकेत देता है। गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। हालांकि बीच के ओवर्स में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं।
डबलिन के द विलेज में लक्ष्य का पीछा करने में कोई खास कठिनाई नहीं हुई है। इस स्थान पर आयरलैंड ने भारत के खिलाफ अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल में सराहनीय प्रदर्शन किया था। साल 2022 में 28 जून को खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया था। उस मैच में दीपक हुड्डा ने 57 गेंद में 104 रन की पारी खेली थी।
टॉस जीतने वाली टीम ले सकती है गेंदबाजी का फैसला
संजू सैमसन ने भी 42 गेंद में 77 रन ठोके थे। आयरलैंड ने भी पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी की मदद से शानदार शुरुआत की थी। वह लगभग लक्ष्य तक पहुंच ही गई थी, लेकिन अक्षर पटेल ने 2 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर उनकी रनरेट पर ब्रेक लगाया और टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन ही बना पाई और भारत 4 रन से मैच जीतने में सफल रहा। नतीजतन डबलिन की पिच पर 18 अगस्त को टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
दिन और रात में हो सकती है बारिश
वेदर25.कॉम (weather25.com) की रिपोर्ट के मुताबिक, डबलिन में शुक्रवार 18 अगस्त 2023 को दिन में 17°C के आसपास तापमान रह सकता है। शाम और रात के समय यह 15°C तक गिर सकता है। दिन में सुबह 9 बजे, दोपहर में 3 बजे और रात में 9 बजे के आसपास बारिश होने की 82 से 87% तक संभावना जताई गई है।