India vs Ireland 1st T20I Live Streaming Details (लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स): हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-3 से हारने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब आयरलैंड के दौरे पर होंगी। टीम इंडिया 18 से 23 अगस्त तक तीन टी20 मैच खेलेगी। सीरीज के तीनों मैच डबलिन के द विलेज में खेले जाने हैं। आयरलैंड में होने वाली सीरीज से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी।
जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। 29 साल के जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार सितंबर 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी।
जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना पुनर्वास शुरू किया। जसप्रीत बुमराह के अलावा साथी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है। प्रसिद्ध कृष्णा की इस साल की शुरुआत में लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि ऋतुराज गायकवाड़ को युवा टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
India vs Ireland 2023 Telecast Channel List In India: भारत बनाम आयरलैंड 2023 सीरीज के भारत में प्रसारण चैनल की सूची
भारत-आयरलैंड के बीच तीन मैच की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लाइव टेलीकॉस्ट के भारत में प्रसारण अधिकार Viacom18 (वायकॉम18) ने हासिल किया है। ऐसे में प्रशंसक Viacom18 के स्वामित्व वाले स्पोर्ट्स चैनल Sports18 (स्पोर्ट्स18) पर तीनों मुकाबलों को लाइव देख सकते हैं। तीनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।
India vs Ireland 2023 live streaming in India: भारत बनाम आयरलैंड 2023 सीरीज की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम आयरलैंड के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला की लाइव स्ट्रीमिंग Viacom18 के स्वामित्व वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर उपलब्ध होगी। जियोसिनेमा पर मैच को मुफ्त में स्ट्रीम किया जा सकता है। क्रिकेट प्रशंसक JioCinema (जियोसिनेमा) ऐप डाउनलोड कर या वेबसाइट jiocinema.com पर लॉग इन करने के बाद ‘स्पोर्ट्स’ सेक्शन में जाकर सभी मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह है भारत के आयरलैंड दौरे का शेड्यूल
18 अगस्त, 2023, शुक्रवार: आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी20 (द विलेज, डबलिन) शाम 7:30 बजे से।
20 अगस्त, 2023, रविवार: आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा टी20 (द विलेज, डबलिन) शाम 7:30 बजे से।
23 अगस्त, 2023, बुधवार: आयरलैंड बनाम भारत, तीसरा टी20 (द विलेज, डबलिन) शाम 7:30 बजे से।