इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण उसके युवा बल्लेबाज जैक क्राउले सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जैक क्राउले ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 267 रन की पारी खेली थी। एक इनफॉर्म बल्लेबाज का शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर होना निश्चित रूप से इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है।

जैक क्राउले की जगह किसे टीम में शामिल गया है, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान अभी नहीं किया है। हालांकि, काफी हद तक उम्मीद है कि ओली पोप उनकी भरपाई करेंगे। चेन्नई में चेपॉक स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम के बाहर कपड़े बदलने के दौरान जैक क्राउले फिसल गए थे। उनकी कलाई में चोट लग गई थी। बुधवार रात उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। स्कैन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए बाहर कर दिया गया है। खास यह है कि जैक क्राउले का 3 फरवरी को जन्मदिन भी था।

क्राउले की स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर नहीं आया है, लेकिन उनकी दाहिनी कलाई में मोच आई है और जिस जगह चोट लगी वहां काफी सूजन भी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, वह भारत में ही रहेंगे और यहीं पर रहते हुए रिहैब करेंगे। अगर उनकी चोट ठीक हो जाती है और वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में उन्हें इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा था, क्राउले ने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। वह ड्रेसिंग रूम के बाहर गिर गए और उनके दाएं हाथ की कलाई में चोट आई है। हम स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को होने वाले फाइनल प्रैक्टिस सेशन से पहले ही अहम फैसला लिया जाएगा।