IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का खराब फॉर्म लगातार जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी एक बार फिर से रन बनाने में सफल नहीं रहे। यशस्वी को पहली पारी में गट एटकिंसन ने LBW आउट कर दिया और उनकी पारी का अंत हुआ। यशस्वी आखिरकार अब रन बनाने में क्यों सफल नहीं हो पा रहे हैं इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया।
यशस्वी में दिख रही है कॉन्फिडेंस की कमी
गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर यशस्वी जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा कि अब शायद उनके कॉन्फिडेंस में कमी दिख रही है। यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया था और फिर बर्मिंघम व मैनचेस्टर में अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी। उन्होंने इंग्लैंड दौर पर अब तक खेली 9 पारियों में 101, 4, 87, 28, 13, 0, 58, 0 और 2 यानी 32.55 के औसत से कुल 293 रन बनाए हैं।
सुनील गावस्कर ने यशस्वी की बैटिंग पर बात करते हुए उनके फुटवर्क पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यशस्वी शायद फ्रंटफुट पर उतना फॉर्वर्ड नहीं हो रहे जितना उन्हें होना चाहिए और इसलिए वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि गावस्कर ने बताया कि यशस्वी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ कमियों की वजह से वे इंग्लैंड में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
इसके अलावा ओवल टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि इन हालात में भी कुलदीप यादव वैराइटी ला सकते थे। हालांकि इस पिच पर शायद उनके उतनी मदद नहीं मिलती। उन्होंने आगे कहा कि मैं टीम इंडिया के फैसले के साथ हूं और उन्होंने काफी सोझ समझकर इस मैच के लिए अंतिम ग्यारह का चयन किया होगा।