IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने भारतीय टेस्ट टीम के नए ओपनिंग पेयर के नाम बताए। ब्रैड हॉग ने बताया कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब किस बल्लेबाज को यशस्वी जायसवाल के साथ टेस्ट में इंडिया के लिए ओपन करना चाहिए। हालांकि इसके लिए उन्होंने केएल राहुल का नाम नहीं लिया।

ब्रैड हॉग ने रेव स्पोर्ट्ज से बात करते हुए बताया कि टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी से किस तरह से निपटेगी। ब्रैड ने कहा कि गौतम गंभीर इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं। वो मुझे जस्टिन लैंगर की याद दिलाते हैं। गंभीर के पास युवा खिलाड़ियों को आगे ले जाने की क्षमता है और वो केकेआर के लिए ऐसा कर चुके हैं। मुझे यकीन है कि वो इस जगह को भरने में सफल रहेंगे और इस काम के लिए वो शानदार हैं।

यशस्वी और गिल करें ओपन

ब्रैड हॉग ने आगे कहा कि यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए सही विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि साई सुदर्शन भी बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन गिल और जायसवाल के साथ बाएं-दाएं की जोड़ी भारत के लिए बेहतर होगी। ब्रैड हॉग ने आगे कहा कि मैं करुण नायर को ज्यादा से ज्यादा खेलते देखना चाहूंगा। उन्होंने गौतम गंभीर से आग्रह किया कि नायर को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करें और ये बल्लेबाज मौका डिजर्व करता है।

साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर

हॉग ने आगे कहा कि शुभमन गिल बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे और मैं उन्हें जायसवाल के साथ भी बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखना चाहूंगा। फिर जैसा कि मैंने कहा आपने ऋषभ पंत को छठे नंबर पर रखा है। आपके पास केएल राहुल और करुण नायर होंगे और उन्हें मध्यक्रम में इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं सुदर्शन को तीसरे नंबर पर रखना चाहूंगा। उन्होंने जिस तरह से टी20 मैचों में खेला मुझे लगा कि उनके पास एक शानदार तकनीक है। जिस तरह से वह गेंद को देर से खेलते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है। वह सीधे बल्ले से खेलते हुए भी पॉइंट के पीछे गैप में गेंद को हिट करने में सक्षम हैं और अपने पैड से काम करते हैं। मुझे लगता है कि उनके पास गेंद को देर से खेलने की एक शानदार तकनीक है।