India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए साई सुदर्शन ने टीम को बड़ा धोखा दिया और अहम मौके पर अपना विकेट सस्ते में गंवाकर पहले से ही मुश्किल में फंसी टीम को और गहरे संकट में डाल दिया।
साई-यशस्वी को क्रिस वोक्स ने किया डक पर आउट
भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने चौथी गेंद पर जो रूट के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया तो वहीं पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलने आए साई सुदर्शन को भी हैरी ब्रुक के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखा दी। भारत ने दूसरी पारी में अपने दो विकेट बिना एक भी रन बनाए गंवा दिया। साई तो गोल्डन डक पर आउट हुए जबकि यशस्वी ने 4 गेंदों का सामना किया और शून्य पर आउट हुए।
यशस्वी ने तोड़ा, जडेजा, रहाणे और इशांत का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5वीं बार डक पर आउट हुए और उन्होने इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया जो WTC में 4-4 बार डक पर आउट हो चुके हैं। वहीं यशस्वी ने उमेश यादव और शुभमन गिल की बराबरी कर ली जो WTC में 5-5 बार डक पर आउट हुए हैं। WTC में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं जो 23 बार डक पर आउट हुए हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
23 – जसप्रीत बुमराह
12 – मोहम्मद सिराज<br>7 – विराट कोहली<br>7 – मोहम्मद शमी<br>6 – रविचंद्रन अश्विन
6 – चेतेश्वर पुजारा
5 – शुभमन गिल
5 – उमेश यादव
5 – यशस्वी जायसवाल
4 – इशांत शर्मा
4 – अजिंक्य रहाणे
4 – रविंद्र जडेजा
आपको बता दें कि भारत ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 358 रन बनाए थे और इसके जबाव में इंग्लैंड ने जो रूट के 150 रन और कप्तान जो रूट के 141 रन की पारी के दम पर 669 रन बनाए थे। पहली पारी में इंग्लैंड को 311 रन की बड़ी बढ़त मिली थी और दूसरी पारी में भारतीय पारी की शुरुआत काफी खराब रही।