IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया, लेकिन इसके बाद वह कमर की परेशानी से जूझते हुए नजर आए। मैदान पर दो बार भारत के फीजियो उनकी मदद से लिए आए, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुई और आखिरकार उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। यशस्वी के मैदान से बाहर जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर रजत पाटीदार आए।
तीसरे विकेट के लिए यशस्वी और गिल ने की 155 रन की साझेदारी
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए और जब हिटमैन का विकेट गिरा था तब दूसरी पारी में भारत का स्कोर 30 रन था, लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। इसके बाद यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए और यह साझेदारी ब्रेक हो गई।
यशस्वी ने बनाए 104 रन
यशस्वी जायसवाल ने रिटायर हर्ट होने से पहले दूसरी पारी में भारत के लिए अहम 104 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के और 9 चौके लगाए। यह इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी का दूसरा शतक था तो वहीं उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का यह तीसरा शतक रहा। राजकोट में उन्होंने पहली बार टेस्ट में शतक लगाने की उपलब्धि अपने नाम की।
यशस्वी को अचानक हुई परेशानी
इस पारी में 103 रन बनाने के बाद यशस्वी जायसवाल अचानक ही अपनी कमर को पकड़कर बैठ गए और इसके बाद फीजियो तुरंत मैदान पर आए। फिर उनका इलाज किया गया और वह खेलने लगे, लेकिन एक रन बनाने के बाद उन्हें एक बार फिर से परेशानी हुई और फीजियो दोबारा मैदान पर आए और इलाज के बाद वह खेलने लगे, लेकिन उन्हें लगा कि वह शायद बल्लेबाजी लगातार नहीं कर पाएंगे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में कुछ साफ नहीं हुआ है।