IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद मैनचेस्टर में अच्छी वापसी की और पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया। यशस्वी जायसवाल पहली पारी में काफी संभलकर खेलते नजर आए और किसी भी तरह की जल्दबाजी उन्होंने नहीं दिखाई और आखिरकार अपना अर्धशतक पूरा किया।
यशस्वी ने कर दिया कमाल
यशस्वी ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 96 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी ने अपनी 50 रन की पारी के दौरान एक शानदार छक्का और 9 चौके भी जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही वो मैनचेस्टर में 1974 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बल्लेबाज बने। पहली पारी में यशस्वी ने 107 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली।
यशस्वी जायसवाल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 1974 में बतौर भारतीय ओपनर अर्धशतक लगाने का कमाल सुनील गावस्कर ने किया था। अब 51 साल के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने इस मैदान पर बतौर ओपनर अर्धशतक लगाने का कमाल कर दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की अच्छी साझेदारी हुई। केएल राहुल पहली पारी में 46 रन के स्कोर पर आउट हो गए और अपने अर्धशतक से चूक गए। राहुल ने अपना विकेट क्रिस वोक्स की गेंद पर गंवाया।