राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह की पारी खेली उसके बाद उन्होंने सबका दिल जीत दिला। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद यशस्वी ने एक बार फिर से तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी इस टीम के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगा दिया। इस पारी में उन्होंने जिस तरह से अपनी इनिंग को आगे बढ़ाया और बाउंड्रीज लगाए वह बेहद दर्शनीय था।

यशस्वी पहली पारी में नहीं चल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 214 रन बनाए और इस दौरान 12 छक्के और 14 चौके लगाए। यशस्वी ने अपनी इस पारी के दम पर सौरव गांगुली का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था तो वहीं 12 छक्के लगाकर उन्होंने वसीम अकरम की भी बराबरी कर ली।

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा गांगुली का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में ही यशस्वी जायसवाल ने 545 रन बना लिए हैं और अब वह भारत की तरफ से किसी भी टेस्ट सीरीज में बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 534 रन बनाए थे।

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

545 रन- यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 (होम)
534 रन- सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान, 2007 (होम)
463 रन- गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008 (होम)
445 रन गौतम गंभीर बनाम न्यूजीलैंड, 2009 (अवे)

यशस्वी ने वसीम अकरम के 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 12 छक्के लगाए और वह अब टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वसीम अकरम के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए। वसीम अकरम ने 28 साल पहले 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में कुल 12 छक्के लगाए थे।

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के

12 छक्के- यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड,राजकोट 2024
12 छक्के- वसीम अकरम बनाम जिम्बाब्वे, शेखुपुरा 1996
11 छक्के- मैथ्यू हेडन बनाम जिम्बाब्वे, पर्थ 2003
11 छक्के- नाथन एस्टल बनाम इंग्लैंड, क्राइस्टचर्च 2002
11 छक्के- ब्रैंडन मैकुलम बनाम पाकिस्तान, शारजाह 2014