India vs England 1st test match: हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 471 रन बनाए जबकि इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 465 रन बनाए और भारत को 6 रन की बढ़त हासिल हुई। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कुल 4 शतक लगे जिसमें भारत की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने ये कमाल किया जबकि इंग्लैंड की तरफ से एक बैटर सेंचुरी लगाने में सफल रहा।

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में जहां 4 बल्लेबाजों के द्वारा शतकीय पारी खेली गई तो वहीं 4 गेंदबाजों ने भी रन देने के मामले में अपनी सेंचुरी पूरी की। इन 4 गेंदबाजों मेंं 4 बॉलर भारत के रहे जबकि 2 बॉलर इंग्लैंड के भी रहे। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्रिस वोक्स और जोश टंग (दोनों ने 4-4) ने लिए जबकि जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे।

यशस्वी, गिल, पंत और ओली पोप ने खेली शतकीय पारी

पहली पारी में भारत के लिए टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली जबकि कप्तान यशस्वी जायसवाल ने 147 रन की शानदार इनिंग खेली। वहीं भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस पारी में 134 रन की पारी खेली जबकि ओली पोप ने इंग्लैंड के लिए 106 रन की बेहतरीन पारी खेली।

सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वोक्स और बशीर ने लुटाए 100 से ज्यादा रन

भारत की तरफ से पहली पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 27 ओवर में 122 रन दिए और उन्हें 2 सफलता मिली जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर में 128 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो क्रिस वोक्स ने 24 ओवर में 103 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली जबकि शोएब बशीर ने 27 ओवर में 100 रन दिए और उन्हें एक सफलता मिली।