IND vs ENG: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेल रही है। इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने की। इस मैच में यशस्वी ने धीमी शुरुआत की और आखिरकार उन्होंने अपना विकेट तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर गंवा दिया। भारत ने इस मैच में अपना पहला विकेट यशस्वी के रूप में 28 रन के स्कोर पर गंवाया।

यशस्वी को क्रिस वोक्स ने किया LBW आउट

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 26 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली। इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक रेट 65.38 का रहा। यशस्वी को पहली पारी में इंग्लैंड लायंस के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने LBW आउट कर दिया और उनकी पारी का अंत कर दिया। उन्होंने पहले विकेट के लिए इस पारी में केएल राहुल के साथ मिलकर 28 रन की साझेदारी की।

यशस्वी ने पहले टेस्ट में लगाया था अर्धशतक

इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया था और लय में आ गए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वो अपनी लय को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहे। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 24 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने इसके बाद 60 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 2 छक्के और 8 चौके लगाए थे।

भारत के किए 4 बदलाव

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए थे। सरफराज खान की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया जबकि इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन से हर्ष दुबे, हर्षित राणा और मुकेश कुमार को भी बाहर किया गया और इन तीनों की जगह टीम में तनुष कोटियान, तुषार देशपांडे और खलील अहमद को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। कुल मिलाकर दूसरे टेस्ट के लिए इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए गए।

दूसरे टेस्ट के लिए इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।