IND vs ENG 2nd test match: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेली और 55 रन बनाए। राहुल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनकी पारी का अंत जोश टंग ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके कर दिया। हालांकि राहुल ने 55 रन की पारी खेलकर ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया।

केएल राहुल ने वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय को पीछे छोड़ा

केएल राहुल ने दूसरी पारी में 84 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 10 शानदार चौके भी जड़े। इस पारी के साथ ही उन्होंने सहवाग और मुरली विजय को इस मामले में पीछे छोड़ दिया। केएल राहुल ने SENA देशों में टेस्ट मैचों में बतौर ओपनर अपना 10वां 50 प्लस की पारी 44 पारियों में खेली और SENA देशों में टेस्ट मैचों में वो भारत की तरफ से ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।

केएल राहुल ने SENA देशों में टेस्ट मैचों में 10वीं बार 50 प्लस की पारी खेलने के साथ सहवाग और मुरली विजय को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 9-9 बार ये कमाल किया था। सहवाग और मुरली विजय अब संयुक्त रूप से इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुनील गावस्कर मौजूद हैं जिन्होंने SENA देशों में टेस्ट मैचों में 57 पारियों में 19 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। गंभीर ने 7 बार ये कमाल किया था और वो लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

SENA देशों में टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज

19 – सुनील गावस्कर (57 पारी)
10 – केएल राहुल (44 पारी)
9 – मुरली विजय (42 पारी)
9 – वीरेंद्र सहवाग (49 पारी)
7 – गौतम गंभीर (25 पारी)