इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में 209 और नाबाद 214 रन की पारी खेलकर भारत के 22 वर्षीय युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले 3 टेस्ट मैचों में ही 545 रन बना चुके हैं। भारत को इस टेस्ट सीरीज में दो मैच और खेलने हैं और इन दो मैचों में यशस्वी जायसवाल के पास विराट कोहली और सुनील गावस्कर का बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है। यशस्वी जायसवाल अगर अगले दो टेस्ट मैचों में 148 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली तो वहीं 230 रन बनाने के बाद सुनील गावस्कर से आगे निकल जाएंगे।

गावस्कर और विराट कोहली से आगे निकले का यशस्वी के पास मौका

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है। गावस्कर ने यह कमाल साल 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान किया था और कुल 774 रन बनाए थे। गावस्कर का यह रिकॉर्ड अब तक अटूट रहा है, लेकिन यशस्वी जायसवाल को पास इसे तोड़ने का शानदार मौका है। वह जिस तरह की फॉर्म में हैं और अगले दो टेस्ट की 4 पारियों में अगर वह 230 रन बना लेते हैं तो वह भारत की तरफ से किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

वहीं भारत की तरफ से इस सेंचुरी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। विराट कोहली ने यह उपलब्धि साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान हासिल किया था और कुल 692 रन बनाए थे। ऐसे में यशस्वी अब अगर अगले 2 टेस्ट मैचों में 148 रन बना लेते हैं तो वह इस सेंचुरी में भारत की तरफ से किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

774 रन- सुनील गावस्कर
732 रन- सुनील गावस्कर
692 रन- विराट कोहली
655 रन- विराट कोहली
642 रन- दिलीप सरदेसाई