इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में यानी रांची में पहली पारी में 55 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट सीरीज में अपने 600 रन पूरे कर लिए। यशस्वी 600 रन का आंकड़ा छूते ही भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट सीरीज में इतने रन बनाने वाले बाएं हाथ के पहले बल्लेबाज बने और इतिहास रच दिया। इसके अलावा उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की इस एलीट लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया।
द्रविड़ और कोहली की एलीट लिस्ट में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में 117 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में वह 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। यशस्वी से पहले साल 2002 में यह कमाल राहुल द्रविड़ ने किया था जबकि विराट कोहली ने साल 2017 में अपने नाम पर यह उपलब्धि हासिल की थी।
टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 600 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
2002 में राहुल द्रविड़
2017 में विराट कोहली
2024 में यशस्वी जयसवाल
तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस टेस्ट सीरीज की पहली 7 पारियों में उन्होंने 618 रन बनाए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार 774 रन और फिर 732 रन बनाए थे।
सलामी बल्लेबाजों द्वारा एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन
774 रन – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
732 रन – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
618 रन – यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड
544 रन – वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान<br>542 रन – सुनील गावस्कर बनाम इंग्लैंड
529 रन – रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका</p>