भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को नवी मुंबई में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में मात दी। भारत की यह अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत है। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में ही भारत ने अपनी पारी घोषित करके इंग्लैंड को 479 का लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और महज 131 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 347 रन से बड़ी जीत दर्ज की। यह रनों के अंतर के लिहाज से महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है।

भारत ने पहली पारी में ली थी बड़ी लीड

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने पहली पारी में 428 रन बनाए थे। टीम के लिए डेब्यू कर रही शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर यस्तिका भाटिया और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद दीप्ति ने गेंद से भी कमाल किया। इंग्लैंड की पहली पारी महज 136 रन पर सिमट गई। दीप्ति ने रिकॉर्ड गेंदबाजी करते हुए 5.3 ओवर में महज सात देकर पांच विकेट झटके थे।

इंग्लैंड को मिला था 479 का लक्ष्य

दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी भी ज्यादा दमदार नहीं दिखी। 186 रन पर छह विकेट खोने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 479 रनों का लक्ष्य दिया। यह महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य था। इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस पहाड़ से लक्ष्य पर चढ़ाई नहीं कर सकी।

दीप्ति शर्मा की कमाल की गेंदबाजी

भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत में पारी घोषित की और पहले ही सेशन में इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान हेदर नाइट ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए वहीं शैरोलेट डीन 20 रन का योगदान दिए। दीप्ति शर्मा एक बार फिर इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटी। उन्होंने चार और पूजा वस्त्राकर ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को मैच में टिकने का मौका ही नहीं दिया और 131 पर ही ऑलआउट कर दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और रेणुका ठाकुर ने भी एक विकेट लिया। दीप्ति ने मुकाबले में नौ विकेट लिए और अर्धशतक भी जड़ा।