IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले ही दिन बाएं हाथ की इनडेक्स फिंगर में चोट खा बैठे और मैदान से बाहर चले गए। खेल के पहले दिन वो मैदान पर नहीं आए और फिर दूसरे दिन भी वही हाल रहा। पंत चोट की वजह से मैदान से गायब रहे और ध्रुव ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।
तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बीसीसीआई ने बताया कि पंत अभी भी अंगुली में चली चोट से उबर रहे हैं और मेडिकल टीम की नजर उनकी प्रगति पर लगातार बनी हुई है, लेकिन इन सारी बातों के बीच अगर पंत ठीक नहीं हो पाते हैं और अगर बैटिंग करने की स्थिति में नहीं रहते हैं तो कौन उनकी जगह पर बैटिंग करेगा।
पंत की जगह कोई अन्य खिलाड़ी नहीं कर पाएगा बैटिंग
आपको बता दें कि पंत अगर बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर पाते हैं तो भारत को 10 बल्लेबाजों को ही मैदान पर उतराना होगा। अगर पंत बैटिंग नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल बैटिंग नहीं कर पाएंगे। ICC नियमों के मुताबिक सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता, केवल अंपायर की सहमति से विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है। ऐसे में पंत चोटिल होने के कारण अगर बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं, तो टीम को उनके बिना ही बल्लेबाजी करनी होगी और किसी अन्य खिलाड़ी को उनकी जगह बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं होगी।
आपको बता दें कि इस मैच के पहले दिन पहली पारी में 34वें ओवर की पहली गेंद पर पंत चोटिल हो गए थे। ये ओवर बुमराह फेंक रहे थे और उन्होंने अपने इस ओवर की पहली गेंद लेग साइड के बाहर फेंकी थी जिसे ओली पोप में फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन वो चूक गए। इसके बाद पंत ने गेंद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनकी इनडेक्स फिंगर में लगती हुई पीछे की तरफ चली गई और वो चोटिल हो गए।