IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में गजब की बल्लेबाजी की और इन मैचों में उन्होंने भारत के लिए 516 रन बनाए। जडेजा टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउडर्स में से एक हैं, लेकिन जडेजा अब 36 साल के हो चुके हैं और अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। वैसे तो जडेजा को रिप्लेस करना किसी के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है उनका नाम टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने बताया।

सुंदर हैं जडेजा के बेस्ट रिप्लेसमेंट

संजय बांगड़ ने कहा कि तमिलनाडु के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद मुख्य स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर बनने के लिए तैयार हैं। बांगड़ ने 25 साल के सुंदर को रविंद्र जडेजा का बेस्ट रिप्लेसमेंट करार दिया। संजय ने कहा कि जब सयम आएगा तब वो आगे बढ़ेंगे और आपके पास निश्चित रूप से ऐसा खिलाड़ी होगा जो रविंद्र जडेजा की मौजूदा भूमिका को उसी तरह से आगे लेकर जाएगा।

बांगड़ ने सुंदर की ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेली गई पारी के बारे में बात की और उसे शानदार करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि दूसरी पारी में सुंदर ने किस तरह से आखिरी विकेट की साझेदारी में अपनी शानदार स्ट्राइकिंग क्षमता का प्रदर्शन किया। शुरुआत में वो काफी सीमित एरिया में रन बनाते थे और वो ऑफ-साइड में काफी मजबूत थे, लेकिन अब उन्होंने लेग साइड में भी अपने खेल को विकसित किया है और उन्होंने रन बनाने के लिए कई और एरिया खोले हैं।

बांगड़ ने कहा कि उन्होंने अपनी बैटिंग को जिस तरह से विकसित किया है यही वजह है कि उनमें भारत को बढ़त दिलाने और उस बेबाक अंदाज में खेलने की मानसिकता थी। इसका मतलब है कि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम के लिए कई काम करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर 53 रन बनाए और टीम को स्कोर को 396 रन तक पहुंचाया।