IND vs ENG: भारतीय टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हार मिली और टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। अब दबाव पूरी तरह से भारतीय टीम पर है क्योंकि अगर चौथे मैच में टीम इंडिया को हार मिली है तो हम टेस्ट सीरीज गंवा देंगे, लेकिन अगर भारत को जीत मिलती है तो सीरीज बराबरी पर आ जाएगी।

भारत को इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेलना है और इस करो या मरो मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर चेतवानी दी। उन्होंने कहा कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलना ही होगा, लेकिन इस तेज गेंदबाज के साथ जीतना अब भारत के लिए असली चुनौती है। बुमराह भारत के लिए मैच विनर हैं, लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में होने के बाद भी टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर पाती है।

हम बुमराह के साथ नहीं जीत रहे

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला और तीसरा टेस्ट मैच खेला था, लेकिन भारत को दोनों मैचों में हार मिली तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में वो नहीं खेले थे और इस मैच में भारत को 336 रन के बड़े अंतर से जीत मिली थी। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि बुमराह को अगला टेस्ट मैच जरूर खेलना चाहिए क्योंकि आप 1-2 से पीछे हैं और ओवल में आप 2-2 की बराबरी पर आना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अगला मैच 23 से शुरू होगा और हमारे पास तैयारी के लिए समय है।

पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा कि बुमराह को जरूर खेलना चाहिए, लेकिन एक समस्या है और मुझे नहीं पता कि हम बुमराह के साथ नहीं जीत रहे हैं, हालांकि हम उनके बिना मैच जीत रहे हैं। ये एक नई कहानी है, ऐसा नहीं है कि हम बहुत ज्यादा जीत रहे हैं, लेकिन सच कहूं तो हम बुमराह के साथ भी नहीं जीत पा रहे हैं। वैसे ये थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन बुमराह को अगला मैच जरूर खेलना चाहिए।