IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड की टीम पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की। कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले वाशिंगटन सुंदर को दो और डॉगी पालने और उनके नाम लॉर्ड्स और मैनचेस्टर रखने की सलाह दी।

नेहरा ने ये बातें सोनी स्पोर्ट्स नेटवक्त के यूट्यूब चैनल पर कही तब कही जब बेन स्टोक्स ने भारत को ड्रॉ पर समझौता करने का मौका दिया, लेकिन दोनों भारतीय बल्लेबाजों वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वे मैच के पांचवें दिन कड़ी मेहनत करने के बाद अपने शतक के करीब पहुंच रहे थे।

सुंदर को अपने डॉगी के नाम रखने चाहिए लॉर्ड्स-मैनचेस्टर

नेहरा ने रविंद्र जडेजा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर पहले भी कई बार 60-70 का स्कोर तब बनाया है जब इस टीम की गेंदबाजी ज्यादा बेहतर थी और टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन थे। वहीं नेहरा ने आगे कहा कि वाशिंगटन सुंदर ने जब गाबा में टेस्ट मैच जीता था तब उन्होंने अपने कुत्ते का नाम गाबा रखा था। अभी उनके पास एक ही डॉगी है, लेकिन अब लाइन लगेगी और उनका नाम वो लॉर्ड्स और मैनचेस्टर रखेंगे।

रविंद्र जडेजा की उम्र पर मत जाइए

नेहरा ने आगे कहा कि अब जडेजा की बात करें तो उनका कुत्तों से काम नहीं चलेगा उन्हें तो घोड़े लाने पड़ेंगे। इसके बाद एंकर ने कहा कि जडेजा को बूढ़े घोड़े लाने होंगे और उनका नाम ओल्ड ट्रैफर्ड रखना होगा। इस पर नेहरा ने कहा कि भाई आप जडेजा की उम्र पर मत जाइए। जडेजा की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सब कुछ कमाल का रहा है। उनकी बल्लेबाजी तो और बेहतर होती चली गई है। वहीं नेहरा ने कहा कि अब इंग्लैंड की टीम को अगले टेस्ट मैच में हैरी पॉटर ही लगने वाले हैं।