IND vs ENG: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के पिता एम. सुंदर ने भारतीय सेलेक्टर्स पर तीखा हमला किया और अपने बेटे को लगातार मौके न मिलने पर निराशा जाहिर की। वाशी के पिता का ये रिएक्शन ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में वाशिंगटन के शानदार प्रदर्शन के बाद आई है, जहां इस ऑलराउंडर ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और इंग्लैंड के खिलाफ मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।
वाशी को 5वें नंबर पर देना चाहिए मौका
वाशी के पिता ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि वाशिंगटन लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन लोग उसके प्रदर्शन को नजरअंदाज कर देते हैं और भूल जाते हैं। दूसरे खिलाड़ियों को नियमित तौर पर चांस मिलते हैं सिर्फ मेरे बेटे को ही नहीं मिलता। उन्होंने आगे कहा कि वाशिंगटन को लगातार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जैसा उसने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में किया था और उसे लगातार पांच से दस मौके मिलने चाहिए। हैरानी की बात है कि मेरे बेटे को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया। चयनकर्ताओं को उसके प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए।
आपको बता दें कि टेस्ट में भारत के लिए नंबर 5 पर ऋषभ पंत बैटिंग करते हैं ऐसे में वाशी के पिता का ये डिमांड किस हद तक जायज है ये भी बड़ा सवाल है। आपको बता दें कि वाशी ने भारत के लिए साल 2017 में डेब्यू किया था तो वहीं साल 2021 में उन्होंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान बल्लेबाजी में उनका औसत 44.86 का रहा है जबकि गेंदबाजी में उनका औसतक 27.87 का रहा है। ये आंकड़े उनके ऑलराउंड प्रदर्शन को जाहिर करता है।