IND vs ENG: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में वो जम चुके और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन उनकी पारी का अंत भारतीय स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने कर दिया और वो अर्शशतक से चूक गए।
जो रूट ने दूसरी पारी में बनाए 40 रन
जो रूट ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए 40 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका लगाया। जो रूट दूसरी पारी में जम चुके थे और इससे पहले की वो भारत के लिए बड़ा खतरा बनते वाशिंगटन सुंदर ने अपनी पारी का अंत कर दिया। सुंदर ने रूट को दूसरी पारी के 43वें ओवर की चौथी गेंद पर चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।
सुंदर ने जो रूट को जो गेंद फेंकी थी उस गेंद को स्वीप करने के लिए बैठे, लेकिन उनका लेग-स्टंप खुला रह गया। इसके बाद गेंद गिरने के साथ अंदर की तरफ आई और स्विंगिंग ब्लेड को चीरती हुई लेग-स्टंप में जा लगी। इस गेंद पर अपना विकेट गंवाने के बाद रूट पूरी तरह से हक्के-बक्के रह गए जैसे कह रहे हों कि ये गेंद उनसे छूट कैसे गई।
रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 177 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली थी। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 37वां शतक था। अपनी इस पारी के दौरान वो इंग्लैंड की धरती पर 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे। इसके अलावा दूसरी पारी में अपनी 40 रन की पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट मैच में चौथे नंबर पर खेलते हुए 8000 रन भी पूरे किए।