विराट कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी और इससे पहले वो साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं। विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं, लेकिन उनके टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच एक अनौपचारिक टेस्ट मैच के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी को 18 नंबर की जर्सी पहने देखा गया।

इंग्लैंड में 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते नजर आए मुकेश कुमार

मुकेश कुमार जो दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल हैं उन्होंने अपनी जर्सी संख्या को 49 से बदलकर 18 कर ली है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे हैं। मुकेश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में 49 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में 49 नंबर की जर्सी पहनकर खेला था। वैसे यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर हमेशा के लिए बदलकर 18 कर लिया है या यह सिर्फ मौजूदा मैच के लिए है।

मुकेश कुमार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान मेहमान टीम को किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है तो कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद वह भारत की टीम में वापसी कर सकते हैं। मुकेश ने 2023 में अपने डेब्यू के बाद से 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए खेला था।