India vs England test series: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा कठिन होगा। भारत 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज से ठीक पहले कोहली-रोहित ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था और अब भारत के लिए उनकी जगह को भरना बड़ी चुनौती होगी।
यशस्वी-ध्रुव करेंगे अच्छा प्रदर्शन
विक्रम राठौड़ का मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी होंगे जो वहां अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यशस्वी ने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 559 रन बनाए जबकि ध्रुव ने 13 पारियों में 333 रन अपनी टीम राजस्थान के लिए बनाए। विक्रम ने कहा कि मुझे लगता है कि ये दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यशस्वी ने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को साबित किया है। ध्रुव के बारे में विक्रम ने कहा कि उनमें भी काफी क्षमता है। दोनों में काफी प्रतिभा है और मुझे यकीन है कि दोनों वहां अच्छा करेंगे।
भारतीय टीम के लिए टफ होगा इंग्लैंड दौरा
विक्रम ने आगे कहा कि भारत के नए टेस्ट कप्तान के लिए यह दौरा कठिन होने जा रहा है, लेकिन यह युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका होगा। उन्होंने कहा कि यह एक कठिन दौरा होने जा रहा है क्योंकि कई सीनियर खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। एक युवा टीम इंग्लैंड जाएगी और एक नया कप्तान होगा इसलिए ये सभी चीजें थोड़ा दबाव बढ़ाएंगी, लेकिन यह युवा खिलाड़ियों के लिए उनकी प्रतिभा और उनकी क्षमता दिखाने का अच्छा अवसर भी है। इंडिया टूडे के मुताबिक इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान 24 मई को किया जा सकता है और इसी दिन टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी संभव है।
