इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद में मात देकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम पहली पारी के बाद 190 की लीड हासिल करने के बावजूद भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी। ओली पोप के 196 रन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य रखा था।
टॉम हर्टले का टेस्ट डेब्यू बना यादगार
इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी। भारत ने चाय तक तीन विकेट गंवाकर 95 रन बनाये थे। लेकिन अंतिम सत्र में बाकी बचे सभी विकेट गंवा दिये। इसमें डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले का ही सबसे ज्यादा योगदान रहा जो कि इंग्लैंड की इस अहम जीत के हीरो बने। इस मैच से पहले हार्टले ने केवल दो वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे जिसमें उनके नाम एक भी विकेट नहीं था।
हार्टले पहली पारी में महंगे साबित हुए थे
हार्टले पहली पारी में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 25 ओवर में 131 लुटाए थे और दो विकेट भी हासिल किए। हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में भारत के सात विकेट हासिल किए। हार्टले ने भारत के पैरों तले जमीन छीन ली और जीत इंग्लैंड के खाते में डाल दी। इस गेंदबाज ने शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जो कि आखिर तक कायम रहा।
हर्टले बने इंग्लैंड की जीत के हीरो
231 का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को टॉम हार्टले ने 42 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका दिया। यशस्वी जायसाल 15 रन बनाकर ओली पोप को कैच दे बैठे। इसके बाद गिल भी इसी अंदाज में बिना खाता खोले हार्टले की गेंद पर कैच आउट हुए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी हार्टले की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। आखिर में भारत को जीत दिलाने की कोशिश में लगे श्रीकर भरत और अश्विन की अहम साझेदारी को भी हर्टले ने ही तोड़ा। वहीं मैच का आखिरी विकेट भी हर्टले के ही नाम रहा। उन्होंने सिराज को आउट करके भारत की बची हुई सारी उम्मीदें ही खत्म कर दी।