भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट में राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। विशाखापत्तनम में 106 रन की हार के बाद इंग्लैंड टीम ने कड़ा अभ्यास करने के बजाय दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच लंबे ब्रेक को आराम के लिए इस्तेमाल करने का विकल्प चुना है। अंग्रेज टीम भारत छोड़ चुकी है।

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने परिवार के साथ अबूधाबी वापस आ गई है। 9 दिन के ब्रेक में खिलाड़ी यहां आराम करेंगे और गोल्फ खेलकर समय बिताएंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड ने अभ्यास मैच खेलने के बजाय अबूधाबी में कंडीशनिंग कैंप लगाया था। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उसे जीत मिली थी।

जसप्रीत बुमराह ने चुनौती पेश की

सीरीज से पहले अबूधाबी में कैंप के दौरान इंग्लैंड की टीम ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के तरीकों पर काम करने में काफी समय बिताया। इंग्लैंड को उम्मीद थो कि भारत में स्पिनिंग विकेट मिलेगा, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चुनौती पेश की। उन्होंने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी छह विकेट लिए। तेज गेंदबाज ने रिवर्स स्विंग से इंग्लैंड को झकझोर दिया। उन्होंने भारत को मोमेंटम दिलाया।

जैक लीच और रविंद्र जडेजा चोटिल

इंग्लैंड की टीम को जैक लीच की घुटने की चोट का आकलन करना होगा, जो दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इस बीच भारत को इंतजार है कि क्या निजी कारणों से पहला दो टेस्ट नहीं खेलने वाले विराट कोहली राजकोट समेत आखिरी तीन मैच में खेलेंगे। केएल राहुल की वापसी हो सकती है, लेकिन जडेजा को संदेह है। वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण सीरीज के बाहर हो सकते हैं।