India vs England test series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी और पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि इंग्लैंड की टीम भी मजबूत है जो भारत को टक्कर देने की पूरी ताकत रखता है। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी मायने रखता है क्योंकि इसमें मिली जीत उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में मजबूत स्थिति में ला देगा और इसके लिए भारत को जीत के साथ शुरुआत करना होगा। टीम इंडिया को हैदराबाद टेस्ट मैच में किस तरह से जीत मिल सकती है इसे लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शानदार तरीका बताया।
चालाकी से करें गेंदबाजों का इस्तेमाल
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल काफी चतुराई के साथ करनी होगी क्योंकि हैदराबाद में ज्यादा टर्न ऑफर नहीं होगा। रोहित के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार स्पिनर हैं जिसमें आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं।
गावस्कर ने कहा कि कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल काफी क्लेवर तरीके से करना होगा। आम तौर पर हैदराबाद की पिच पर ज्यादा टर्न नहीं मिलता है और इंग्लैंड अगर पहले बल्लेबाजी करता है और लंच तक सफल शुरुआत करता है तो हमें यह देखना होगा कि वह अपने गेंदबाजों का उपयोग किस तरह से करते हैं। अगर वह गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करते हैं तो पहला टेस्ट अपने नाम कर सकते हैं।
रोहित को करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने पिछली घरेलू सीरीज के दौरान चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जबदस्त शतक लगाया था। उन्होंने दिखाया था कि स्पिन के लिए अनुकूल पिच पर कैसे बल्लेबाजी की जाती है। अगर वह इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं तो टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिलेगी और इससे नंबर 3 और 4 पर आने वाले बल्लेबाजों का काम काफी आसान हो जाता है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट में साल 2021-22 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 161 रन बनाए थे और इसकी वजह से भारत को 317 रन से जीत मिली थी।